बेतिया नगर निगम में पार्षदों ने मांगी स्पेशल मीटिंग:नगर आयुक्त को सौंपा आवेदन, मेयर पर लगाया आरोप

Jan 28, 2026 - 19:30
 0  0
बेतिया नगर निगम में पार्षदों ने मांगी स्पेशल मीटिंग:नगर आयुक्त को सौंपा आवेदन, मेयर पर लगाया आरोप
बेतिया नगर निगम में प्रशासनिक और विकास कार्यों को लेकर पार्षदों और मेयर के बीच खींचतान बढ़ गई है। दो दर्जन से अधिक वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित को आवेदन सौंपकर बोर्ड की विशेष बैठक बुलाने की मांग की है। पार्षदों का आरोप है कि उन्होंने 7 जनवरी को नगरपालिका अधिनियम की धारा 48(2) के तहत मेयर को विशेष बैठक बुलाने के लिए पत्र दिया था। हालांकि, निर्धारित 15 दिनों की समय सीमा के भीतर बैठक नहीं बुलाई गई। सुबह 11 बजे विशेष बैठक आयोजित करने का निर्णय इसके बाद, पार्षदों ने नगरपालिका अधिनियम की धारा 48(3) का हवाला देते हुए 31 जनवरी को नगर निगम सभागार में सुबह 11 बजे विशेष बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह बैठक पूर्व में दिए गए एजेंडे पर ही होगी। पार्षदों का कहना है कि नगर निगम के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और निर्णय लेना आवश्यक है। बैठकें न होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। नगर निगम में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज आवेदन सौंपने वाले पार्षदों में रूही सिंह, एनामुल हक, अभिमन्यू कुमार, अमर यादव, राजकुमार, साजन कुमार, सहमत अली, सुशील कुमार गुप्ता, विजय यादव, अनुराधा यादव और राजकिशोर महतो सहित कई अन्य शामिल थे। इस घटनाक्रम के बाद नगर निगम में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News