बेटी के वेतन से बेटे की फीस काटने का विवाद:सहरसा डीपीएस स्कूल में फीस विवाद पर महिला से मारपीट, नोकझोंक वीडियो वायरल

Dec 19, 2025 - 20:30
 0  0
बेटी के वेतन से बेटे की फीस काटने का विवाद:सहरसा डीपीएस स्कूल में फीस विवाद पर महिला से मारपीट, नोकझोंक वीडियो वायरल
सहरसा के पटुआहा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) +2 में फीस जमा न होने के विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो शुक्रवार शाम सामने आया। घायल महिला की पहचान नगर निगम क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी अनिल कुमार की पत्नी 40 वर्षीय पूनम देवी के रूप में हुई है। उन्हें इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बड़ी बेटी ने डीपीएस +2 स्कूल में शिक्षक के रूप में किया था ज्वाइन पूनम देवी ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी समरप्रीत ने इसी वर्ष अप्रैल में डीपीएस +2 स्कूल में शिक्षक के रूप में ज्वाइन किया था, लेकिन नवंबर में स्कूल छोड़ दिया। उनका बेटा आयुष कुमार उसी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है। पूनम देवी के अनुसार, स्कूल ने समरप्रीत को 6 हजार रुपये मासिक वेतन पर रखा था, जबकि आयुष की मासिक फीस 3100 रुपये थी। इस पर आपसी सहमति बनी थी कि बेटी के वेतन से ही बेटे की फीस काटकर स्कूल में जमा की जाएगी। परीक्षा से पहले स्कूल प्रशासन ने रोका एडमिट कार्ड पीड़िता का आरोप है कि अप्रैल से नवंबर तक समरप्रीत ने नियमित रूप से स्कूल में पढ़ाया, लेकिन उसे उसका वेतन नहीं दिया गया। इसी बीच दो दिन पहले आयुष परीक्षा देने पहुंचा तो स्कूल प्रशासन ने फीस जमा न होने का आरोप लगाते हुए उसका एडमिट कार्ड रोक लिया। शुक्रवार को इस मामले को लेकर आयुष की मां पूनम देवी अपनी बेटी और बेटे के साथ स्कूल के अकाउंट्स सेक्शन पहुंचीं। फीस-वेतन के हिसाब-किताब को लेकर अकाउंटेंट से बहस आरोप है कि फीस और वेतन के हिसाब-किताब को लेकर स्कूल के अकाउंटेंट नफीस से उनकी बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते नोकझोंक और फिर हाथापाई में बदल गई। इस दौरान समरप्रीत ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। मारपीट में पूनम देवी घायल हो गईं। वहीं डीपीएस स्कूल के एग्जाम कंट्रोलर पवन कुमार सिंह ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि समरप्रीत ने करीब छह महीने तक सेवा दी और बिना सूचना दिए स्कूल छोड़ दिया। उनका अधिकांश भुगतान पहले ही कर दिया गया है, केवल कुछ दिनों का बकाया हो सकता है। पुलिस ने कहा, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि आयुष की स्कूल फीस कभी जमा नहीं की गई और परिजनों ने बेवजह स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। इधर, सहरसा सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News