बेगूसराय में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ:पूरे जिले में 4,79,795 बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक; 2011 के बाद कोई केस सामने नहीं आया

Dec 16, 2025 - 13:30
 0  0
बेगूसराय में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ:पूरे जिले में 4,79,795 बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक; 2011 के बाद कोई केस सामने नहीं आया
बेगूसराय में पांच दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। 22 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान जिले के 4 लाख 79 हजार 795 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1582 टीम को तैनात किया गया है। सदर अस्पताल में इसका शुभारंभ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा ने डब्लूएचओ सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बच्चों को दवा पिलाकर किया। डॉ. गोपाल मिश्रा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से 2014 में ही भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है। लेकिन हमारे पड़ोसी देश में अभी भी मामले सामने आ रहे हैं। इस जोखिम को ध्यान में रखते हुए हमारे देश में बच्चों को पोलियो के खिलाफ उच्च स्तर की प्रतिरक्षा बनाए रखना जरूरी है। 20 दिसंबर तक अभियान चलेगा जिले में 6 लाख 19 हजार 564 घरों में रहने वाले 0 से 5 वर्ष उम्र के 4 लाख 79 हजार 795 बच्चों को ड्राप पिलाई जाएगी। मंगलवार को सभी अस्पताल, स्कूल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौक-चौराहा सहित अन्य चिन्हित 450 से अधिक जगहों पर दवा दी गई। इसके बाद बुधवार से पोलियो कर्मियों की टीम घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएगी। सभी लोगों से विभिन्न माध्यमों से अपील किया जा रहा है कि 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं। जिससे हम एक स्वस्थ और पोलियो मुक्त भविष्य सुनिश्चित कर सकें। 20 तक यह अभियान चलेगा, उसके बाद 22 दिसंबर को बी टीम में एक्टिविटी किया जाएगा। जिसमें पांच दिवसीय अभियान के दौरान छूटे हुए बच्चों को खोज-खोज कर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। बेगूसराय में 2011 के बाद पोलियो का कोई केस सामने नहीं आया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News