बिहार दिनभर, 15 बड़ी खबरें:हिजाब विवाद- नुसरत ने ठुकराई नौकरी, नाबालिग बेटे ने मां को मारी गोली, 15 लाख की बाइक पर धूम मचाते तेजप्रताप

Dec 17, 2025 - 19:30
 0  0
बिहार दिनभर, 15 बड़ी खबरें:हिजाब विवाद- नुसरत ने ठुकराई नौकरी, नाबालिग बेटे ने मां को मारी गोली, 15 लाख की बाइक पर धूम मचाते तेजप्रताप
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर हिजाब विवाद से है। CM नीतीश कुमार ने जिस महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब हटाया था, उन्होंने बिहार छोड़ दिया है। वो अब कोलकाता में अपने परिवार के पास चली गई हैं। नुसरत ने नौकरी जॉइन करने से भी इनकार कर दिया है। इधर, बिहार में हिजाब विवाद की धमक पाकिस्तान पहुंच गई है। पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी ने वीडियो जारी कर CM नीतीश को धमकी दी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा... 1. CM नीतीश ने हिजाब खींचा, नुसरत ने बिहार छोड़ा:बोलीं- अब नौकरी जॉइन नहीं करूंगी CM नीतीश कुमार ने जिस महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब हटाया था, उन्होंने बिहार छोड़ दिया है। वो अब कोलकाता में अपने परिवार के पास चली गई हैं। 15 दिसंबर को ये घटना हुई, इसके अगले दिन ही नुसरत कोलकाता में अपने परिवार के पास आ गईं। वो पढ़ाई में बहुत तेज हैं। डॉक्टर बनना उनका सपना था। फिलहाल वो बिहार सरकार की नौकरी जॉइन नहीं करेंगी। पूरी खबर पढ़ें... 2. पाकिस्तान के डॉन ने दी CM नीतीश को धमकी, हिजाब हटाने पर कहा- माफी मांगो वरना चीख पुकार मचवा दूंगा बिहार के CM नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी भड़क गया है। उसने वीडियो जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें, वरना बाद में ये मत कहना की चेतावनी नहीं दी गई थी।शहजाद भट्‌टी हाल ही में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देकर सुर्खियों में आया था। पूरी खबर पढ़ें... 3. भाजपा का पोस्ट, तेजस्वी यादव लापता, पहचान 9वीं फेल:जदयू MLC बोले- पहले पढ़ाई से भागे, अब राजनीति से बिहार भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर एक विवादित पोस्ट साझा किया गया है। इस पोस्ट में तेजस्वी यादव को ‘लापता’ बताते हुए उन पर तंज कसा गया है। पोस्ट में लिखा गया है, 'लापता की तलाश! नाम: तेजस्वी यादव, पहचान: 9वीं फेल।” जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से भी बयान सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें.. 4. 15 लाख की बाइक से पटना में निकले तेजप्रताप: बैकग्राउंड में धूम मचा दे गाना लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने चुनाव हारने के बाद 15 लाख की स्पोर्ट्स बाइक खरीदी है। वो पटना की सड़कों पर अपनी नई बाइक के साथ अब रील्स बना रहे हैं।तेज प्रताप यादव के इस वीडियो की खास बात यह रही कि उन्होंने बैकग्राउंड में बॉलीवुड फिल्म ‘धूम’ का टाइटल ट्रैक जोड़ा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अंकित नाम के एक यूजर ने लिखा..पूरी खबर पढ़ें.. 5. बाहुबली अनंत सिंह को नहीं मिली राहत, बेल रिजेक्ट मोकामा के बाहुबली जेडीयू विधायक अनंत सिंह को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह को जमानत देने से इनकार करते हुए उनका बेल रिजेक्ट कर दिया है। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड का आरोप मोकामा विधायक अनंत सिंह पर लगा था। पूरी खबर पढ़ें.. 6. झारखंड के मंत्री ने कहा- सम्राट जी बुलडोजर एक्शन रोक दीजिए दिल्ली में मंगलवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के बेटे के रिसेप्शन में कई बड़े नेता शामिल हुए। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी पहुंचे थे। दोनों के बीच बातचीत हुई। इरफान अंसारी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया X पर शेयर की और इसके साथ ही एक राजनीतिक संदेश भी दिया। पूरी खबर पढ़ें.. 7. 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या:किडनैप कर ले गया, विरोध करने पर दांत तोड़े भोजपुर में पांच साल की महादलित बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई है। बुधवार की सुबह बच्ची की लाश नहर में मिली है। उसके दांत तोड़ दिए गए हैं। प्राइवेट पार्ट पर खून के धब्बे मिले हैं। परिजनों का कहना है कि आरोपी ने मंगलवार की रात बच्ची को घर से अगवा किया फिर 4 घंटे अपने साथ रखा और रेप किया फिर मार डाला। बच्ची दूसरी क्लास में पढ़ती थी। घटना गड़हनी थाना इलाके की है। पूरी खबर पढ़ें... 8. बीटेक की स्टूडेंट ने सुसाइड किया,लिखा- सब खत्म हो गया:आत्महत्या से पहले मां को 10 बार वीडियो कॉल किया पूर्णिया में बीटेक फर्स्ट ईयर की एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले उसने अपनी मां को 10 बार वीडियो कॉल किया। हर बार कॉल करके उसने कहा कि, मम्मी आई लव यू। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मृत लड़की की पहचान सुजाता कुमारी(19) के रूप में हुई है। वो सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस की छात्रा थी। लड़की ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में लिखा...पूरी खबर पढ़ें... 9. माउंट एवरेस्ट पर पहुंचे भागलपुर के रितेश:हाथ-पैर में सूजन, वापसी हो रही मुश्किल; पिता ने जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार भागलपुर के रितेश कुमार साह (25) बिना गियर की साधारण साइकिल से माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचे है। लेकिन अब वापसी चुनौती बन रही है। जिसको लेकर पिता ने सरकार और जिला प्रशासन से मदद से गुहार लगाई है। रितेश जिले के कहलगांव प्रखंड अंतर्गत पैठनपुरा वार्ड नंबर–1 के रहने वाले है। सीमित संसाधनों, न्यूनतम खर्च और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच पूरा किया गया यह सफर गौरव का विषय है। पूरी खबर पढ़ें.. 10. थ्रेशर में फंसा मजदूर, 10 मिनट तक चीखता रहा:मुंगेर में तड़प-तड़पकर गई जान; मशीन के पार्ट्स खोलकर निकाली बॉडी​​​​​​​ मुंगेर में एक मजदूर की थ्रेशर मशीन के अंदर फंसने से मौत हो गई। मजदूर की आधी बॉडी मशीन के अंदर ही फंसी रह गई। मृतक की पहचान भगलपुरा गांव के पुतुल पासवान के 25 साल के बेटे संजीव उर्फ पीपी पासवान के रूप में हुई है। घटना मंगलवार देर रात की है। संजीव थ्रेशर में फंसे पुआल को साफ कर रहा था, तभी वह मशीन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पूरी खबर पढ़ें... 11. दरभंगा, मधुबनी में जूनियर इंजीनियर के घर विजिलेंस की रेड, एक साथ 4 ठिकानों पर कार्रवाई, आय से करीब 458.72% अधिक संपत्ति का आरोप​​​​​​​ आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस की टीम दरभंगा और मधुबनी में दोपहर 2 बजे से एक साथ चार ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, छापेमारी योजना एवं विकास विभाग के जूनियर इंजीनियर अंसारुल हक के घर समेत अन्य ठिकानों पर की जा रही है। विजिलेंस को योजना एवं विकास विभाग के जूनियर इंजीनियर अंसारुल हक के खिलाफ शिकायत मिली थी। पूरी खबर पढ़ें.. 12. नालंदा में नाबालिग ने मां की गोली मारकर की हत्या:बेटे ने मांगे थे रुपए, इनकार करने पर देसी कट्टा से पीठ में दागी बुलेट नालंदा में एक नाबालिग बेटे ने बुधवार को गोली मारकर अपनी मां की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नाबालिग बेटे देसी कट्टा लेकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। उधर, वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई। पूरी खबर पढ़ें... 13. 'प्रिंसिपल सर, बेंच पर लिटाकर लड़कियों को छूते हैं':जहानाबाद में छात्राएं बोलीं- कमरे में बुलाकर बैड टच किया; पेरेंट्स-स्टूडेंट्स का हंगामा जहानाबाद के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर 3 छात्राओं ने छेड़खानी के आरोप लगाए हैं। प्रिंसिपल की हरकत के खिलाफ बुधवार को स्टूडेंट्स ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान स्टूडेंट्स के पेरेंट्स और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि, ग्रामीणों की भीड़ जुटने से पहले प्रिंसिपल चोरी-छिपे भाग निकले। आरोपी प्रिंसिपल की पहचान संजय के रूप में हुई है। मामला जहानाबाद के राजकीय उर्दू मिडिल स्कूल का है। पूरी खबर पढ़ें... 14. समस्तीपुर में ग्रामीणों ने चंदा करके बनाया 50 मीटर लंबा पुल, 50 हजार की आबादी थी प्रभावित, 5KM की दूरी हुई कम समस्तीपुर में पुल निर्माण में देरी और प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने से नाराज लोगों ने आपसी जन सहयोग कर लोहसारी गांव के पास बाया नदी पर करीब 50 मीटर लंबा लोहे का पुल बनाया है। बहरहाल इस पुल पर बाइक के साथ ही टोटो से आवाजाही संभव हो सकेगा। पुल के निर्माण पर तीन लाख रुपए खर्च किए गए है। पुल के बनने से यह दूरी महज 1 किलोमीटर की हो गई है। पूरी खबर पढें... अब चलते-चलते एक नजर कल के मौसम पर... 15. तापमान में आएगी गिरावट, सुबह रहेगा कोहरा, 22 दिसंबर से कोल्ड वेब का अलर्ट मौसम विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि 22 दिसंबर के बाद बिहार में कोल्ड वेव जैसी स्थिति बन सकती है। इसका मतलब है कि कुछ जिलों में दिन का तापमान भी सामान्य से काफी नीचे चला जाएगा।​​​​​​​ कल सुबह के वक्त कोहरा छाया रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News