पूजा सामग्री से लेकर सजावट तक की दुकानों पर रही भारी भीड़
सरस्वती पूजा के मद्देनज़र हनवारा क्षेत्र में बाजारों की रौनक चरम पर पहुंच गयी है. पूजा की तैयारियों को लेकर बुधवार से ही नगर के प्रमुख बाजारों, चौक-चौराहों एवं सड़कों पर खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है. सुबह से लेकर देर शाम तक दुकानें श्रद्धालुओं और विद्यार्थियों से भरी रहीं. सरस्वती पूजा को लेकर विशेष रूप से मूर्ति, पूजा सामग्री, फूल-माला, अगरबत्ती, दीप, धूप, रंग-बिरंगे वस्त्र, सजावटी लाइटें एवं पंडाल सजावट से संबंधित दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ नजर आयी. छात्र-छात्राएं मां सरस्वती की प्रतिमा, पुस्तकों की पूजा हेतु सामग्री तथा नये वस्त्र खरीदते हुए खासे उत्साहित दिखायी दिये. दुकानदारों के अनुसार इस वर्ष सरस्वती पूजा को लेकर बाजार में अच्छी खरीदारी हो रही है. छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े दुकानदारों तक सभी के चेहरे पर रौनक दिखाई दे रही है. पूजा सामग्री की मांग बढ़ने से बाजारों में चहल-पहल के साथ-साथ कारोबार में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. वहीं बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. बाजार क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके. कुल मिलाकर सरस्वती पूजा को लेकर हनवारा के बाजार पूरी तरह भक्तिमय और उत्सवमय माहौल में रंगे नजर आ रहे हैं. खरीदारी के इस उत्साह से क्षेत्र में पर्व की खुशबू और उल्लास साफ महसूस किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पूजा सामग्री से लेकर सजावट तक की दुकानों पर रही भारी भीड़ appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0