पिकअप-बाइक की टक्कर में युवक की मौत:सीतामढ़ी में एक गंभीर घायल, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Dec 18, 2025 - 19:30
 0  0
पिकअप-बाइक की टक्कर में युवक की मौत:सीतामढ़ी में एक गंभीर घायल, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र में गुरुवार को भगवानपुर–मझोलिया मुख्य सड़क पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना भगवानपुर गांव के पास हुई, जब एक अज्ञात पिकअप वाहन ने तेज रफ्तार से बाइक को टक्कर मार दी। दोनों घायलों को पहुंचाया सदर अस्पताल सूचना मिलने पर बथनाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद बाइक चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी शंकर सिंह के 20 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार के रूप में हुई है। बाइक पर सवार दूसरा युवक विशाल कुमार (19 वर्ष), पिता रामशिरीष सिंह, गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की मांग घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी आयुष झा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजा राम पासवान से बात कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और घायल युवक के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की अपील की है। थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि यह हादसा एक अज्ञात पिकअप वाहन की टक्कर से हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी वाहन चालक का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News