नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्षों का सम्मान
हजारीबाग. सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर मंगलवार को सांसद सेवा कार्यालय में नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रतिनिधियों का अभिनंदन सह सम्मान समारोह किया गया. अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह एवं अजय कुमार साहू ने की. समारोह में हजारीबाग जिले के साथ-साथ चतरा जिले के पिपरवार और कोडरमा जिले के चंदवारा मंडल के नव नियुक्त पदाधिकारियों का माला पहना कर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि संगठन की वास्तविक शक्ति मंडल स्तर के कर्मठ कार्यकर्ता हैं. इनके समर्पण से ही संगठन मजबूत होगा और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र सशक्त बनेगा. उन्होंने सांसद मनीष जायसवाल की ओर से हर संगठनात्मक प्रयास में सहयोग का भरोसा दिलाया. अजय कुमार साहू, रेणुका कुमारी और रमेश ठाकुर ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी. संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया. मंच संचालन अनिल मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन इंद्र नारायण कुशवाहा ने किया.
सप्तशक्ति संगम 19 को, तैयारी की समीक्षा हुई
हजारीबाग. विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा सप्तशक्ति संगम का आयोजन 19 दिसंबर को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली में होगा. कार्यक्रम में लगभग 300 शिशुओं की माताएं शामिल होंगी. इस अवसर पर डॉ मधुश्री साव, अखिल भारतीय संयोजिका तथा डॉ पूजा, क्षेत्रीय संयोजिका का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. कार्यक्रम का उद्देश्य मातृशक्ति में आत्म गौरव बढ़ाने, बालक के सर्वांगीण विकास में माता की भूमिका को सुदृढ़ करना है. आयोजन को लेकर विद्यालय में पूर्व तैयारी समीक्षा बैठक हुई. जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्षों का सम्मान appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0