दरभंगा में 10वें दिन किसानों का धरना-प्रदर्शन समाप्त:अधिकारियों ने पहुंचकर बातचीत की, जांच और मुआवजे के आश्वासन के बाद लौटे किसान

Dec 18, 2025 - 20:30
 0  0
दरभंगा में 10वें दिन किसानों का धरना-प्रदर्शन समाप्त:अधिकारियों ने पहुंचकर बातचीत की, जांच और मुआवजे के आश्वासन के बाद लौटे किसान
दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा मंदिर पनसीहा चौक पर गेहूं के बीज अंकुरण नहीं होने सहित कुल 10 सूत्री मांगों को लेकर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार दसवें दिन भी जारी रहा। धरना के दसवें दिन जिला कृषि पदाधिकारी दरभंगा डॉ सिध्यार्थ एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर दरभंगा विकास कुमार मौके पर पहुंचे और धरना पर बैठे किसानों से बारी-बारी से सभी मांगों पर विस्तृत वार्ता की। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि गेहूं के बीज अंकुरण नहीं होने की शिकायत पूरे जिले से मिल रही है। किसानों द्वारा दिए गए बीज के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद किसानों को हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिया जाएगा तथा दोषी एजेंसी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कहा- प्रखंड स्तर पर उर्वरक निगरानी समिति की बैठक होगी उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर समय-समय पर उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। खाद और बीज की कालाबाजारी पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। जो भी विक्रेता अधिक कीमत पर खाद-बीज बेचते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ शिकायत मिलने पर तत्काल जांच कर लाइसेंस रद्द किया जाएगा। कृषि विभाग ने किसानों की सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए धरना समाप्त करने का अनुरोध भी किया। धरना स्थल पर किसानों ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिस पर जिला कृषि पदाधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। समाजसेवी, किसान नेता बोले- समस्याओं को गंभीरता से सुना जाना चाहिए मौके पर समाजसेवी एवं किसान नेता धनंजय सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाना चाहिए। किसान पिछले 10 दिनों से धरना पर बैठे थे, लेकिन आज दसवें दिन अधिकारियों ने वार्ता की है। यदि तय समय सीमा के भीतर मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो किसानों को फिर से एकजुट कर आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। वहीं उघरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गंगा प्रसाद साहू ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से आश्वासन दिया है कि गेहूं के बीज अंकुरण नहीं होने के मामले में रिपोर्ट विभाग को भेजकर किसानों को शीघ्र उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। यदि 10 दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो धरना प्रदर्शन को प्रखंड से जिला स्तर तक और तेज किया जाएगा। दोनों अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन खत्म हुआ। धरना में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उदित नारायण चौधरी, वरिष्ठ नेता राम पुकार चौधरी, रतिकांत झा, राजद नेता महेश यादव, किसान नथू माझी,मो अलाउद्दीन,मो नथु नदाफ, शंभू शाह, अनिल शर्मा, पवन शर्मा, अवधेश ठाकुर, छोटे माझी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News