डुमरांव स्टेशन रोड का काम दोबारा शुरू

Dec 18, 2025 - 06:30
 0  0
डुमरांव स्टेशन रोड का काम दोबारा शुरू

डुमरांव. डुमरांव स्टेशन रोड की मुख्य सड़क के जीर्णोद्धार का काम फिर से शुरू हो गया हैं. सड़क मरम्मत के नाम पर 1.30 करोड़ रुपये के टेंडर के बावजूद अधूरे में लटका कार्य व संवेदक की लापरवाही से आम जनता तथा शहर के व्यापारियों को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रह था. हालांकि विधायक के संज्ञान में मामला आते ही न सिर्फ विभाग हरकत में आया, बल्कि बंद पड़ा काम दोबारा शुरू हो गया है.मालूम हो कि अगस्त माह में डुमरांव की इस प्रमुख सड़क के जीर्णोद्धार के लिए 1.30 करोड़ रुपये की लागत से टेंडर जारी किया हुआ था. टेंडर के तहत सड़क की मरम्मत व सुधार का कार्य शुरू तो हुआ, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद संवेदक के द्वारा काम रोक दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, संवेदक के द्वारा केवल 25 प्रतिशत कार्य ही कराया गया था, जिसके बाद सड़क निर्माण बीच में वैसे ही छोड़ दिया गया. जिसके कारण सड़क की हालत और भी बदतर हो गई और लोगों की परेशानियां बढ़ गई.

नये टेंडर से होगा निर्माण

विधायक राहुल कुमार सिंह ने कहा कि जनता की परेशानी अब इससे ज्यादा और बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में जीर्णोद्धार का कार्य दोबारा जल्द से जल्द शुरू कराया जाए. इसके बाद विधायक ने पटना में संबंधित विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाकात की और पूरे मामले पर विस्तार से चर्चा की. टेंडर से जुड़े दस्तावेजों की दोबारा जांच कर कार्य को नियमों के अनुरूप आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया. विधायक ने स्पष्ट किया कि यह टेंडर सड़क की मरम्मत (रिपेयरिंग) का है, इसलिए इससे पूरी तरह नई सड़क का निर्माण कतइ संभव नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इसका भी विकल्प निकाल लिया गया है. फिलहाल रिपेयरिंग का कार्य पूरा कराया जाएगा, जिससे सड़क कम से कम तीन, चार महीने तक चल पाये. इसके साथ ही नई सड़क निर्माण के लिए नए रूप से टेंडर के लिए प्रयास जारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post डुमरांव स्टेशन रोड का काम दोबारा शुरू appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief