झारखंड नगर निकाय चुनाव से पहले सरायकेला पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 9 फरार आरोपियों को दबोचा

Jan 29, 2026 - 18:30
 0  0
झारखंड नगर निकाय चुनाव से पहले सरायकेला पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 9 फरार आरोपियों को दबोचा

Seraikela Police Operation, सरायकेला (शचीन्द्र कुमार दाश): झारखंड नगर निकाय चुनाव को लेकर सरायकेला में कानून-व्यवस्था बेहतर करने के उद्देश्य से पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीती रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर अलग-अलग मामलों में पुलिस ने फरार चल रहे 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी पर विभिन्न मामलों में केस चल रहा था.

किनके नेतृत्व में चलाया गया अभियान

यह अभियान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला व चांडिल के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों और अंचल निरीक्षकों की निगरानी में चलाया गया. इसके लिए अलग-अलग छापामारी दल गठित किए गए थे, जिन्होंने जिले के विभिन्न इलाकों में एक साथ कार्रवाई की. पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, अभियान के दौरान न केवल वारंटियों की गिरफ्तारी की गई, बल्कि अपराध नियंत्रण और रोकथाम के उद्देश्य से आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, उत्पाद अधिनियम, संपत्तिमूलक अपराध और नक्सल मामलों में आरोपपत्रित अपराधकर्मियों का फिजिकल वेरिफिकेशन भी किया गया.

Also Read: Dhanbad: पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया नामांकन, समर्थकों के साथ निकाली रैली

पुराने मामलों के वारंटी भी गिरफ्त में

गिरफ्तार किये गये लोगों में चोरी, मादक पदार्थ तस्करी, अवैध खनन, उत्पाद अधिनियम और अन्य गंभीर मामलों के आरोपी शामिल हैं. इनमें कुछ आरोपी हाल के मामलों में गिरफ्तार किये गये थे, जबकि कई पुराने मामलों में गैर-जमानती वारंटी थे, जिनकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में गम्हरिया, आदित्यपुर, चांडिल, कपाली, सरायकेला और चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के निवासी शामिल हैं. कुछ मामलों में आरोप वर्ष 2012 से लेकर 2026 तक के हैं, जो यह दर्शाता है कि पुलिस लंबे समय से लंबित वारंटियों पर भी कार्रवाई कर रही है.

चुनाव को लेकर पुलिस सख्त

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नगर निकाय चुनाव को देखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है. अपराधियों की धर पकड़ और निगरानी का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे चुनाव के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित किया जा सके.

Also Read: Gumla Municipal Election 2026: DC और SP ने संभाली कमान, स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र तक ‘फुल टाइट’ सुरक्षा

The post झारखंड नगर निकाय चुनाव से पहले सरायकेला पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 9 फरार आरोपियों को दबोचा appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief