जुगाड़ हो तो ऐसा... कार वॉशिंग करने वाले युवक ने बनाई इलेक्ट्रिक बाइक, पूरे शहर में हो रही चर्चा

Jan 26, 2026 - 14:30
 0  0
जुगाड़ हो तो ऐसा... कार वॉशिंग करने वाले युवक ने बनाई इलेक्ट्रिक बाइक, पूरे शहर में हो रही चर्चा
बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी शहर में रहने वाले एक युवा ने अपनी मेहनत और जुगाड़ से कमाल कर दिखाया है. कार वॉशिंग का काम करने वाले 20 साल के मोहम्मद रियाज़ ने कबाड़ी दुकान से सामान खरीदकर बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक तैयार की है. इस बाइक से महंगे पेट्रोल की जरूरत खत्म हो गई है. रियाज़ की बनाई बाइक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. एक बार चार्ज करने पर यह बाइक 50 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर लेती है. बाइक की खास बात यह है कि इसे चाबी या स्विच से नहीं, बल्कि रिमोट से स्टार्ट किया जाता है. बाइक में डिजिटल मीटर भी लगा है, जिससे बैटरी चार्ज की पूरी जानकारी मिलती है.मोहम्मद रियाज़ का कहना है कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर किया. उन्होंने कबाड़ी से सामान जुटाया और कुछ जरूरी चीजें ऑनलाइन खरीदीं. इस बाइक को बनाने में करीब 20 से 25 हजार रुपये खर्च हुए, जबकि शोरूम से सामान लेने पर यह खर्च 50 से 60 हजार रुपये तक पहुंच जाता. आज उनकी इस बाइक की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News