जामताड़ा आरपीएफ थाना व बैरक आधुनिक सुविधाओं से युक्त है

Dec 20, 2025 - 00:30
 0  0
जामताड़ा आरपीएफ थाना व बैरक आधुनिक सुविधाओं से युक्त है

30 बेड का नया आधुनिक आरपीएफ बैरक का आइजी ने किया उद्घाटन, कहा – आरपीएफ थाने में है पुरुष एवं महिला हाजत, अनुसंधान कक्ष, स्टोर रूम, मालखाना व इंस्पेक्टर कक्ष – पूरे थाना परिसर सीसीटीवी से है लैस, आरपीएफ बैरक में है कुल आठ कमरे संवाददाता, जामताड़ा. नये जामताड़ा आरपीएफ थाना एवं पदस्थापित बल सदस्यों के आधुनिक सुविधा युक्त 30 बेड का नया आरपीएफ बैरक का उद्घाटन आइजी सह प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर आरपीएफ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता एमिया नंदन सिन्हा ने किया. साथ में मुख्य रूप से सीनियर डिवीजनल सेक्योरिटी कमिश्नर राहुल राज, स्टेशन प्रबंधक सुरेंद्र पासवान, जामताड़ा आरपीएफ इंस्पेक्टर शरद कुमार पासवान उपस्थित थे. उद्घाटन के मौके पर पंडित त्रिपुरारी तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया. मौके पर जामताड़ा आरपीएफ बैरक का निरीक्षण आइजी एमिया नंदन सिन्हा ने किया. साथ ही जामताड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर नवनिर्मित जामताड़ा आरपीएफ थाना का भी मुख्य अतिथि आइजी एमिया नंदन सिन्हा ने उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधायुक्त आरपीएफ बैरक में कुल आठ कमरे हैं. जिनका नामकरण भारतीय परंपरा पर किया गया है. सरस्वती कक्ष, यमुना कक्ष, गंगा कक्ष, वाल्मीकि कक्ष, द्रोणाचार्य कक्ष, वशिष्ठ कक्ष वैदिक ऋषियों और पवित्र नदियों को समर्पित है. आरपीएफ बैरक में वाशिंग मशीन, इलेक्ट्रिक शु शाइनर, आरओ वॉटर सहित अन्य सुविधा मौजूद है. साथ ही आरपीएफ थाना में पुरुष एवं महिला हाजत, अनुसंधान कक्ष, स्टोर रूम, मालखाना, इंस्पेक्टर कक्ष सहित सीसीटीवी से लैस किया गया है. आइजी एमिया नंदन सिन्हा ने कहा कि जामताड़ा आरपीएफ थाना और जामताड़ा बैरक बहुत ही नवीन और आधुनिक सुविधाओं से युक्त है. सीसीटीवी से लैस किया गया है. आरपीएफ कर्मियों को आने वाले समय में होने वाले चुनाव को लेकर सजग रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अपराध जैसे ट्रेन में चेन पुलिंग को रोकने के लिए भी दिशा निर्देश दिया गया है. मौके पर आइडब्ल्यू सुधीर कुमार, प्रशांत कुमार सहित काफी आरपीएफ कर्मी और रेलवे कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post जामताड़ा आरपीएफ थाना व बैरक आधुनिक सुविधाओं से युक्त है appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief