चुनाव से पहले बंगाल को 3,250 करोड़ की सौगात, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी

Jan 17, 2026 - 12:30
 0  0
चुनाव से पहले बंगाल को 3,250 करोड़ की सौगात, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा आ रहे हैं. यहां से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. यह ट्रेन हावड़ा और गुवाहाटी के बीच चलेगी. इस ट्रेन की शुरुआत से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री बंगाल और असम की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना के लिए भूमि पूजन करेंगे. दोनों राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2026) होने हैं.

Malda Town Railway Station News
प्रधानमंत्री के आने से पहले मालदा टाउन स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया.

दिन में 12:45 बजे मालदा टाउन स्टेशन पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

पीएम मोदी दोपहर लगभग 12:45 बजे मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहां से मां काली की नगरी कोलकाता और मां कामाख्या की नगरी गुवाहाटी को जोड़ने वाली हावड़ा-गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. दोपहर 1:45 बजे मालदा में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में 3,250 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली रेल एवं सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. कई प्रोजेक्ट्स को पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे. बंगाल की यात्रा पर आने से पहले उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी.

रेल मंत्रालय ने पोस्ट किया कामाख्या स्टेशन का फोटो

उधर, रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर फूलों से सजी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. रेल मंत्रालय ने लिखा है- मां कामाख्या के द्वार कामाख्या जंक्शन से पहली यात्रा पर हावड़ा जाने के लिए तैयार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन.

पीएम मोदी 4 रेल परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

  • बालूरघाट और हिली के बीच नयी रेल लाइन
  • न्यू जलपाईगुड़ी में अगली पीढ़ी की माल ढुलाई रखरखाव सुविधाएं
  • सिलीगुड़ी लोको शेड का उन्नयन
  • जलपाईगुड़ी जिले में ‘वंदे भारत’ ट्रेन रख-रखाव सुविधाओं का आधुनिकीकरण
  • प्रधानमंत्री न्यू कूचबिहार-बमनहाट और न्यू कूचबिहार-बॉक्सिरहाट के बीच रेल लाइन के विद्युतीकरण संबंधी परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिससे तेज, स्वच्छ एवं अधिक ऊर्जा-कुशल ट्रेन संचालन संभव हो सकेगा.
image 122
चुनाव से पहले बंगाल को 3,250 करोड़ की सौगात, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी 4

रविवार को सिंगूर में 830 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

पीएम मोदी रविवार को दोपहर लगभग 3 बजे हुगली जिले के सिंगूर में लगभग 830 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. रविवार को लगभग 11 बजे मोदी 6950 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना के लिए भूमि पूजन करेंगे. 86 किलोमीटर लंबा काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर पर्यावरण अनुकूल राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है. इसमें 35 किलोमीटर के एलिवेटेड वन्यजीव कॉरिडोर का निर्माण किया जायेगा, जो काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरेगा. इसका मकसद काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की समृद्ध जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाना है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2 नयी अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे मोदी

पीएम मोदी 2 नयी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, गुवाहाटी-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखायेंगे. ये नयी ट्रेन सेवाएं पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के बीच रेल संपर्क को मजबूत करेंगी.

Malda Town Rady To Welcome PM Narendra Modi 1
अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाये जाने के अवसर पर प्रस्तुति देने के लिए तैयार लोक कलाकार.

पीएम मोदी इन 4 नयी अमृत भारत ट्रेनों की भी देंगे सौगात

  • न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस
  • न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
  • अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस
  • अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस

अमृत भारत ट्रेन के फायदे

  • अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत से लंबी दूरी के किफायती और विश्वसनीय रेल सम्पर्क में सुधार होगा.
  • नयी ट्रेन सेवाएं आम नागरिकों, छात्रों, प्रवासी श्रमिकों और व्यापारियों की आवागमन संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित होंगी
  • अंतरराज्यीय आर्थिक एवं सामाजिक संबंधों को मजबूत बनायेंगी

2 नयी ट्रेनों से आईटी पेशेवरों और स्टूडेंट्स को फायदा

एलएचबी डिब्बों से लैस 2 नयी ट्रेन सेवाओं, राधिकापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस और बालूरघाट-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखायेंगे. दोनों ट्रेनें क्षेत्र के युवाओं, छात्रों और आईटी पेशेवरों को बेंगलुरु जैसे प्रमुख आईटी एवं रोजगार केंद्र तक सीधी, सुरक्षित व आरामदायक यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी.

धूपगुड़ी-फालाकाटा एनएच को 4 लेन में किया जायेगा तब्दील

प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-31डी के धूपगुड़ी-फालाकाटा खंड को फोर लेन में बदलने संबंधी परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे. इससे उत्तर बंगाल में यात्रियों और माल की सुगम आवाजाही को सुविधाजनक बनायेगी.

बागुरुंबा द्वोहू में भाग लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

शनिवार को शाम लगभग 6 बजे पीएम मोदी गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में पारंपरिक बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बागुरुंबा द्वोहू 2026’ में हिस्सा लेंगे. यह बोडो समुदाय की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने के लिए ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें 23 जिलों के 81 विधानसभा क्षेत्रों के बोडो समुदाय के 10,000 से अधिक कलाकार एक साथ मिलकर बागुरुंबा नृत्य पेश करेंगे. बागुरुंबा बोडो समुदाय के लोक नृत्यों में से एक है, जो प्रकृति से प्रेरित है. यह नृत्य खिलते हुए फूलों का प्रतीक है और मानव जीवन तथा प्राकृतिक जगत के बीच सामंजस्य को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें

17 को बंगाल और असम को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और 18 को 9 अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे पीएम मोदी

Railway: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से असम और बंगाल में सियासी लाभ उठा सकती है भाजपा

The post चुनाव से पहले बंगाल को 3,250 करोड़ की सौगात, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief