गोपालगंज निजी स्कूल गार्ड को चाकू मारकर किया घायल:घर से जा रहा था स्कूल, रास्ते में बदमाशों ने चार जगह गोदा; गोरखपुर रेफर

Dec 16, 2025 - 14:30
 0  0
गोपालगंज निजी स्कूल गार्ड को चाकू मारकर किया घायल:घर से जा रहा था स्कूल, रास्ते में बदमाशों ने चार जगह गोदा; गोरखपुर रेफर
गोपालगंज में बाइक सवार बदमाशों ने निजी स्कूल के गार्ड को चाकू गोद कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसे तत्काल इलाज के लिए मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुईं है। घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के डोमाहाता गांव के पास की है। जख्मी की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धामा पा गांव निवासी मोहम्मद आशिम का बेटा साबिर अली(38) के रूप में हुई गई। रास्ते में बाइक सवारों ने की फायरिंग दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि साबिर अली अपने घर से स्कूल जा रहा था। इसी बीच रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर कर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान उसके शरीर पर चार जगह जख्मी हो गए। वहीं इस घटना के बाद आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। मांझागढ़ थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News