खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर से लगी आग, दो महिलाएं झुलसीं
करगहर.
थाना क्षेत्र के फकिली गांव में मंगलवार की शाम गैस सिलिंडर में रिसाव के कारण आग लग गयी. इसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गयीं. झुलसी महिलाओं में फकिली गांव निवासी कृष्णा राम की पत्नी सुष्मा कुमारी व उनकी बहन पूजा कुमारी है. जानकारी के अनुसार घटना अचानक उस समय हुई, जब घर में खाना बनाया जा रहा था. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही पलों में पूरा कमरा धुएं और आग से भर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रसोई में गैस की तेज गंध फैलने के बाद अचानक चिंगारी भड़क उठी और सिलिंडर से आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. घर में मौजूद परिजन और पड़ोसी शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दोनों महिलाएं बुरी तरह झुलस चुकी थीं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी स्थित ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों महिलाएं 60 से 70 प्रतिशत तक झुलस चुकी हैं. आग लगने के चलते घर में रखे सभी सामान भी जलकर राख हो गया. प्रारंभिक जांच में गैस सिलिंडर या रेगुलेटर में खराबी की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और घटना के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रसोई में गैस सिलिंडर का उपयोग करते समय पूरी सावधानी बरतें. सिलेंडर और रेगुलेटर की समय-समय पर जांच कराएं, गैस की गंध आने पर तुरंत खिड़की-दरवाजे खोल दें और किसी भी तरह की आग या बिजली के स्विच का इस्तेमाल न करें. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा, वहीं पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन की ओर से घायलों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया गया है.The post खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर से लगी आग, दो महिलाएं झुलसीं appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0