खत्म होगा 30 किमी का लंबा सफर, नवादा में बन रहा 600 मीटर लंबा पुल, 54 करोड़ की लागत से हो रहा तैयार
Nawada News: नवादा जिले में सकरी नदी पर बन रहा पुल अब तेजी से आकार ले रहा है. यह पुल इलाके के लोगों के लिए लाइफलाइन माना जा रहा है. पुल का निर्माण झारखंड के देवघर की हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. काम दिन-रात चल रहा है और क्वालिटी बनाए रखने के लिए लेटेस्ट मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
कैसा होगा पुल
कंपनी की ओर से बताया गया कि इस पुल में कुल 21 पिलर बनाए जाएंगे, जिनके लिए 201 पाइलिंग की जानी है. अब तक करीब 150 पाइलिंग का काम पूरा हो चुका है. दो पिलरों का फाउंडेशन लगभग तैयार है. छह पिलरों की खुदाई के दौरान जमीन के नीचे चट्टान मिलने से थोड़ी परेशानी आ रही है. इसे हटाने के लिए खास मशीन मंगाई जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सीएम नीतीश ने प्रगति यात्रा के समय की थी घोषणा
इस पुल की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 फरवरी 2025 को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान की थी. सकरी नदी पर बन रहे इस पुल की लागत लगभग 54.83 करोड़ रुपये है. पुल की लंबाई 600 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर होगी. इसके साथ गोविंदपुर बाजार की ओर करीब 2 किलोमीटर लंबा एप्रोच रोड भी बनेगा.
पुल के बन जाने से गोविंदपुर और सरकंडा पंचायत सीधे जुड़ जाएंगे. साथ ही महावरा, पिपरा, देलहुआ, शेखोपुर और रोह प्रखंड के कई गांवों को भी फायदा मिलेगा. अभी लोगों को नदी पार करनी पड़ती है या फिर झारखंड होते हुए 30 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है.
पुल बनने के बाद पुलिस और प्रशासन का काम आसान होगा. एंबुलेंस, पुलिस वाहन और आम लोगों की आवाजाही सुगम होगी.
इसे भी पढ़ें: सम्राट चौधरी का बड़ा एलान, 2026 तक पूरे होंगे सभी वादे, लगेंगे बड़े उद्योग
The post खत्म होगा 30 किमी का लंबा सफर, नवादा में बन रहा 600 मीटर लंबा पुल, 54 करोड़ की लागत से हो रहा तैयार appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0