कदमताल के साथ कल पूरा जिला देगा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, तैयारी पूरी

Jan 24, 2026 - 18:30
 0  0
कदमताल के साथ कल पूरा जिला देगा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, तैयारी पूरी

फोटो 12 रिहर्सल परेड का निरीक्षण करते डीएम नितिन कुमार सिंह एवं एसपी हरिमोहन शुक्ला = जगजीवन स्टेडियम में प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोतोलन, निकलेंगी झांकियां मुख्य समारोह स्थल जगजीवन स्टेडियम में डीएम-एसपी ने लिया परेड पूर्वाभ्यास का जायजा भभुआ सदर. सरस्वती पूजा के बाद इस बार सोमवार को मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस पर जिले के प्रभारी मंत्री व आलाधिकारियों सहित पूरा जिला कदमताल के साथ तिरंगे को सलामी देगा. इसको लेकर जिले भर में हर तरफ जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इधर, मुख्य समारोह स्थल जगजीवन स्टेडियम में आयोजित होने वाले झंडोत्तोलन व रिहर्सल परेड को लेकर शनिवार को डीएम नितिन कुमार सिंह व एसपी हरिमोहन शुक्ला ने जायजा लेते हुए परेड की सलामी ली. इस दौरान डीएम व एसपी द्वारा झंडोत्तोलन को लेकर सभी व्यवस्था पुख्ता रखने का निर्देश दिया गया. इस दौरान एसडीएम अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी विभिन्न विभागों द्वारा विकासपरक व सामाजिक विषयों पर आधारित झांकियां, परेड प्रदर्शन व खेलकूद प्रतियोगिता फुटबॉल मैच के आयोजन का निर्णय लिया गया है. समारोह के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, एंबुलेंस व चिकित्सा दल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. राष्ट्रीय पर्व में जिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड व स्वयंसेवी संगठनों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की गयी है. प्रभारी मंत्री करेंगे जगजीवन स्टेडियम में झंडोत्तोलन गौरतलब है कि सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस पर कैमूर के जगजीवन स्टेडियम (भभुआ) में जिले के प्रभारी मंत्री राम कृपाल यादव सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इस दौरान, 8:55 बजे परेड का निरीक्षण करने के बाद मंत्री सहित उपस्थित लोगों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी. इसके बाद प्रभारी मंत्री का संबोधन होगा व विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा मनमोहक झांकियां निकाली जायेंगी. इस खास मौके पर डीएम-एसपी के अलावा जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी व जिले के लोग भी मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति व गणतंत्र पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. झंडोत्तोलन कार्यक्रम के बाद होगा फुटबॉल मैच सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह के बाद जगजीवन स्टेडियम में मेजबान कैमूर व बाहरी फुटबॉल टीम के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया जायेगा. इस मैच से पहले जिले के अधिकारियों, खेलप्रेमियों व जनप्रतिनिधियों के बीच फैंसी फुटबॉल मैच होगा. फुटबॉल मैच दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा. राष्ट्रीय दिवस पर सबसे पहले निकलेगी प्रभातफेरी गणतंत्र दिवस के दिन की शुरुआत सुबह छह बजे प्रभातफेरी से होगी. शिक्षा विभाग की देखरेख में प्रातः 6:30 बजे पटेल चौक से कैमूर स्तंभ तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों के अलावा पदाधिकारी व राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व उनके जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. नगर के चौक-चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. बच्चों की सुरक्षा व आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा के लिये पुलिस व मेडिकल टीम को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. = कब कहां होगा झंडोत्तोलन 9.00 बजे : जगजीवन स्टेडियम भभुआ 10.15 : जिला समाहरणालय 10.20 : जिला पर्षद कार्यालय 10.25 : विकास भवन 10.40 : अनुमंडल कार्यालय 10.50 : भभुआ थाना परिसर 11.10 : पुलिस लाइन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post कदमताल के साथ कल पूरा जिला देगा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, तैयारी पूरी appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief