औरंगाबाद में ज्वेलरी कारोबारी से 30 लाख की छिनतई:सीसीटीवी फुटेज में दिखे बाइक सवार अपराधी, पुलिस बोली- अपराधियों की तलाश जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी

Dec 18, 2025 - 19:30
 0  0
औरंगाबाद में ज्वेलरी कारोबारी से 30 लाख की छिनतई:सीसीटीवी फुटेज में दिखे बाइक सवार अपराधी, पुलिस बोली- अपराधियों की तलाश जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी
औरंगाबाद में हसपुरा बाजार में आभूषण व्यवसायी लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं। चोरी और छिनतई की बढ़ती घटनाओं से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला बुधवार की शाम का है, जब बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े आभूषण व्यवसायी से करीब 30 लाख रुपए के गहने और 20 हजार रुपये नकद से भरा बैग झपट लिया और फरार हो गए। पूरी वारदात बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार, हसपुरा बाजार मेन रोड स्थित शिवशंकर ज्वेलर्स के मालिक अनिल कुमार स्वर्णकार रोज की तरह बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अपनी दुकान बंद कर बेटी सानूप्रिया के साथ श्री भास्कर नगर स्थित घर जा रहे थे। आभूषण से भरा थैला उनकी बेटी के हाथ में था, जबकि अनिल कुमार कुछ कदम पीछे चल रहे थे। जैसे ही वे चौराही मोड़ के पास पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर थैला छीन लिया और तेज रफ्तार में चौराहीं की ओर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार और हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित व्यवसायी और उनकी पुत्री से पूछताछ की गई तथा आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में बाइक पर सवार दो युवक स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक हेलमेट पहने बाइक चला रहा था, जबकि दूसरा टोपी लगाए बैठा था। पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि थैले में घरेलू आभूषण, दुकान के गहने और ग्राहकों द्वारा मरम्मत के लिए दिए गए आभूषण शामिल थे। हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के अनुसार फर्द बयान में थैले में लगभग 30 लाख रुपये के आभूषण और 20 हजार रुपए नकद होने की बात सामने आई है। एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की तकनीकी जांच कर अपराधियों की पहचान की जा रही है। खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पूर्व में भी हो चुकी है घटना, आंदोलन करेंगे व्यवसायी गौरतलब है कि हसपुरा बाजार में इससे पहले भी कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। एक माह पूर्व महिला से सोने की चेन की छिनतई, तीन महीने पहले पूजा ज्वेलर्स में चोरी, पिछले साल कृष्णा सोनी और अमन ज्वेलर्स के साथ छिनतई तथा वर्ष 2018 में ऋषि खत्री की दुकान में दिनदहाड़े डकैती की घटना हो चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं से आक्रोशित व्यवसायी संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ ने पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद, दाउदनगर एसडीपीओ और गोह विधायक को आवेदन देकर जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो व्यवसायी दुकान बंद कर आमरण अनशन करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News