औरंगाबाद में चार लाख बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियो रोधी दवा
औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद जिले में 16 से 20 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान के तहत लगभग चार लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. 20 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ मंगलवार को डीएम अभिलाषा शर्मा ने सदर अस्पताल के मॉडल भवन में एक नवजात को दवा पिलाकर की. स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो अनवर आलम ने बताया कि 16-20 दिसंबर तक घर-घर जाकर पांच वर्ष के बच्चों को पोलियोरोधी वैक्सीन पिलायी जायेगी. छूटे बच्चों को दवा पिलाने का कार्य 22 दिसंबर को किया जायेगा. इस कार्यक्रम के दौरान जिले के लगभग चार लाख बच्चों दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह व विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वेलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ नकीब ने बताया कि भारत में पोलियो का उन्मूलन हो चुका है. किंतु पड़ोसी देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान में केस मिलने के कारण प्रीवेंटिव रूप में नियमित रूप से देश भर में नियमित टीकाकरण दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ के पदाधिकारी एवं कर्मियों की भूमिका निर्धारित की गयी है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ लालसा सिन्हा, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविन्द सिंह, जिला संचारी एवं गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ मो नकीब, यूनिसेफ के एसएमसी मो नैयर, यूएनडीपी के वीसीसीएम अर्शी अली खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post औरंगाबाद में चार लाख बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियो रोधी दवा appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0