आरएसएस ने चलाया घर-घर जनसंपर्क अभियान

Jan 15, 2026 - 18:30
 0  0
आरएसएस ने चलाया घर-घर जनसंपर्क अभियान

दुर्गावती. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के इसीपुर आदि विभिन्न गांवों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में घर-घर संपर्क अभियान शुरू किया. इस अभियान के तहत संघ के स्वयंसेवकों ने इलाके के ईसीपुर, खामीदौरा आदि गांवों में भारत माता की तस्वीर के साथ पहुंचकर लोगों के घरों तक संपर्क किया, साथ ही संघ का एक पत्रक सौंपा गया. संपर्क के दौरान मौजूद आरएसएस कार्यकर्ताओं ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य लोगों को एक-दूसरे से जोड़ना और मिलकर एक संगठित करना व सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देना है. साथ ही समाज में संस्कृति व राष्ट्र के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. अभियान के तहत जाति वर्ग से ऊपर उठकर आपसी सौहार्द व समानता का संदेश देना भी इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके प॑च मंत्रों में प्रमुख बिंदुओं में परिवारों में संवाद, संस्कार और एकता को मजबूत करना भी शामिल हैं. इसके अलावा प्रत्येक नागरिकों को राष्ट्रहित के उत्तरदायित्वों तथा कर्तव्यों को याद दिलाना, अपनी मूल संस्कृति, सभ्यता व राष्ट्रीय पहचान के प्रति जागृत करना है. जल, जंगल, जमीन, जलवायु पशु पक्षियों की रक्षा के प्रति जन जागरण करना भी इस मंत्र का हिस्सा है. इस अभियान में स्वयंसेवकों में शामिल क्षेत्र के प्रखंड धर्म जागरण प्रमुख ओमप्रकाश पांडे के अलावा संघ के लोगों में शामिल पंकज राम, लव कुमार, राधे राम सहित कई स्वयं सेवक शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post आरएसएस ने चलाया घर-घर जनसंपर्क अभियान appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief