आपदा से बचाव व राहत कार्यों के प्रति किया जागरूक

Dec 20, 2025 - 00:30
 0  0
आपदा से बचाव व राहत कार्यों के प्रति किया जागरूक

डंडई. प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की नवीं बटालियन ने आपदा प्रबंधन से संबंधित एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान आमजन व सरकारी कर्मियों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाव एवं राहत कार्यों के प्रति जागरूक किया गया. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट सुतेन मणि मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष 19 जनवरी को एनडीआरएफ दिवस मनाया जाता है. उसी के उपलक्ष्य में डंडई प्रखंड कार्यालय में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि आग, बाढ़ और भूकंप जैसी आपदाओं के दौरान लोगों को सुरक्षित निकालना व समय पर राहत पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है. इस अवसर पर एनडीआरएफ टीम में सब इंस्पेक्टर कवि रंजन शर्मा, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (संचार) उमेश कुमार, मुख्य आरक्षक गुलशन कुमार तथा आरक्षक सत्येंद्र कुमार, अरविंद कुमार, त्रिलोकी नाथ सहित अन्य सात आरक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post आपदा से बचाव व राहत कार्यों के प्रति किया जागरूक appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief