VIDEO: दुबई में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी की तैयारी का एक्सक्लूसिव वीडियो देखिए

Sep 10, 2025 - 20:30
 0  0
VIDEO: दुबई में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी की तैयारी का एक्सक्लूसिव वीडियो देखिए
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है. इस टूर्नामेंट को जीतने की भारतीय टीम प्रबल दावेदार है. इस मैच के लिए भी सभी की फेवरेट भारत है, जबकि यूएई की टीम इस टूर्नामेंट में एक अंडरडॉग के रूप में उतर रही है, लेकिन हाल के दिनों में छोटे प्रारूपों में कई उलटफेर हुए हैं. ऐसे में भारत किसी भी टीम को कम समझने की कोशिश नहीं करेगा.शुभमन गिल टी20I टीम में वापसी कर रहे हैं. उन पर इस मैच में नजर रहेगी. गिल के नाम 21 टी20 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 578 रन दर्ज हैं. इसके अलावा अभिषेक शर्मा जो 17 टी20 मैचों में 2 शतक 2 अर्धशतक के साथ 535 रन बना चुके हैं उन पर भी निगाहें रहेंगी. कप्तान सूर्या इस टीम की रीढ़ की हड्डी है. सूर्या ने 83 टी20 मैचों में 4 शतक और 21 अर्धशतकों के साथ 2598 रन बनाए हैं.तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर निगाहें रहने वाली हैं. बुमराह 89 और अर्शदीप 99 ने विकेट हासिल किए हैं. स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे, जिनके नाम क्रमश: 69 और 33 विकेट दर्ज हैं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News