VIDEO: अब सरफराज खान के पिता का टूटा सब्र, किसको बताया तूफान और सूनामी?

Dec 5, 2025 - 14:30
 0  0
VIDEO: अब सरफराज खान के पिता का टूटा सब्र, किसको बताया तूफान और सूनामी?
नई दिल्ली. जब एक तरफ दक्षिण अफ्रीका भारत को भारत में धो रहा था उसी समय फैंस एक बल्लेबाज को याद कर रहे थे इस बल्लेबाज का नाम हा सरफराज खान. लगातार इग्नोर किए जाने वाले सरफराज के पिता और उनके कोच नौशाद खान ने एक वीडियो न्यूज 18 हिंदी को शेयर करते हुए कहा कि वो सिर्फ फसल लगा सकते है पर उस तूफान और सूनामी का क्या करें जो उनके बस में नहीं. फसल पकने और फिर उसको काटने का अपना मजा है पर तूफान- सूनामी फसल पकने ना दे तो आप क्या करेंगे. साफ है सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने इशारों ही इशारों में अपने बेटे के करियर को बर्बाद करने वालों की तरफ इशारा कर दिया है. सरफराज इन दिनों सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेल रहे है और वो केरल के खिलाफ एक शानदार अर्धशतक भी जड़ चुके है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सरफराज खान पर ड्रेसिंग रूम की बातों को बाहर लीक करने का इल्जाम लगा और उसके बाद से वो टीम के बाहर है. रफराज खान की फिटनेस से प्रेरित होकर नौशाद खान ने 6 महीने में 38 किलो वजन घटाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ; यह उनके बेटे के लिए समर्पण और खुद के फिटनेस के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News