Bihar Chunav Viral Video: टिकट कटा तो फूट-फूटकर रो पड़े RJD नेता रेयाजुल हक राजू, तुरंत बदला पाला

Oct 17, 2025 - 13:30
 0  0
Bihar Chunav Viral Video: टिकट कटा तो फूट-फूटकर रो पड़े RJD नेता रेयाजुल हक राजू, तुरंत बदला पाला
(रिपोर्टः गोविंद कुमार) बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी को एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी ने पूर्व विधायक और बिहार अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के पूर्व अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू का टिकट काट दिया है. टिकट कटने के बाद राजू भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर फूट-फूटकर रोते हुए वीडियो शेयर किया. इसके तुरंत बाद उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया और ऐलान किया कि वे बरौली विधानसभा सीट से बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. रेयाजुल हक राजू गंडक और सारण क्षेत्र के अल्पसंख्यक समाज के प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. आरजेडी में उनका अच्छा कद था, लेकिन टिकट न मिलने से वे गहराई से आहत हुए. उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा- “मैंने पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत की, लेकिन आज मुझे अपनों ने ही नजरअंदाज कर दिया. मैं अब बसपा से चुनाव लड़ूंगा और जनता से न्याय की उम्मीद रखता हूं.” उनके इस कदम से बरौली की सियासत में हलचल मच गई है. बता दें कि, बरौली सीट गोपालगंज जिले में आती है और यहां आरजेडी और बीजेपी के बीच मुकाबला रहता है. साल 2020 में बीजेपी के रामप्रवेश राय ने आरजेडी के उम्मीदवार को हराया था. 2015 में रेयाजुल हक राजू ने आरजेडी के टिकट पर जीत हासिल की थी. 2010 में यह सीट जेडीयू के पास गई थी. अब राजू के बसपा से उतरने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News