6 नवंबर को मतदान, डीएम बोले- मतगणना का खाका तैयार; एसपी ने कहा - भयमुक्त मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम
जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर को समाप्त हो गई। इस अवसर पर आरएलजेपी की प्रत्याशी एवं जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने खगड़िया विधानसभा सीट से नाम वापस ले लिया। इसके अलावा परबत्ता विधानसभा से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी अपना नामांकन पत्र वापस लिया। नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चारों विधानसभा क्षेत्रों अलौली, खगड़िया, परबत्ता और बेलदौर में कुल 34 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं। नामांकन, नाम वापसी सहित चुनावी प्रक्रिया के अगले चरण की तैयारियों को लेकर सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवीन कुमार और एसपी राकेश कुमार ने विस्तृत जानकारी दी। प्रेसवार्ता में डीएम नवीन कुमार ने बताया कि ईवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन पूरा कर लिया गया है। 24 अक्टूबर को द्वितीय रैंडमाइजेशन किया जाएगा। 4 नवंबर को मतदान कर्मियों को बाजार समिति से रवाना किया जाएगा, जबकि 5 नवंबर को पोलिंग पार्टियों को ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों के लिए डिस्पैच किया जाएगा। 6 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। डीएम ने बताया कि मतदाता ईपीक के अलावा 12 अन्य वैध फोटो पहचान पत्रों के माध्यम से भी मतदान कर सकेंगे, जिनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, बैंक पासबुक आदि शामिल हैं। डीएम ने यह भी बताया कि जिले में 100% फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार है और सभी मतदाताओं को ईपिक कार्ड उपलब्ध हैं। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बूथ से लेकर जिला मुख्यालय तक जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। विस नामांकन रद्द मैदान में अलौली 9 4 5 खगड़िया 13 2 10 परबत्ता 14 8 5 बेलदौर 15 1 14 नामांकन से जुड़ी जानकारी: जिले के चारों विधा नसभा क्षेत्रों में 10 से 17 अक्टूबर तक कुल 51 उम्मी वारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। 18 अक्टूबर को स्क्रूटनी में 15 उम्मी वारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0