सोनपुर और सीतामढ़ी में नया शहर बसेगा, राज्य के सभी 9 कमिश्नरी में सेटेलाइट टाउनशिप विकसित की जाएगी... लोगों को सुविधा मिलेगी

Nov 25, 2025 - 05:30
 0  0
सोनपुर और सीतामढ़ी में नया शहर बसेगा, राज्य के सभी 9 कमिश्नरी में सेटेलाइट टाउनशिप विकसित की जाएगी... लोगों को सुविधा मिलेगी
बिहार को व्यवस्थित एवं विकसित करने के लिए कई जगहों पर सैटेलाइट सिटी बनेंगे। इनमें 9 कमिश्नरी टाउन बनेगा। इसके साथ ही राजधानी पटना से लगे सोनपुर में नए शहर की बसाहट होगी। चूंकि पटना का विस्तार जरूरी है, इसलिए सरकार की ओर से सोनपुर को अब नए टाउनशिप के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसी तरह मां जानकी की धरती सीतामढ़ी में सेटेलाइट टाउनशिप को बसाने की दिशा में निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इन टाउनशिप में सड़कें, पार्क, खेल मैदान, सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाओं मिलेगी। नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि विभाग द्वारा इस पर सहमति दे दी गई है। इस योजना के तहत, बड़े शहरों की भीड़ कम करने और योजनाबद्ध विकास के लिए आधुनिक सुविधाएं युक्त नए शहर बनाए जाएंगे। विभागीय पदभार ग्रहण करने के दौरान मंत्री ने कहा कि अगले पांच साल में राज्य में शहरीकरण की दर को राष्ट्रीय औसत दर तक पहुंचाया जाएगा। सरकार लगातार बुनियादी ढांचे में सुधार और नए शहरी निकायों की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इस प्रक्रिया में योजनाबद्ध विकास, जल निकासी, यातायात, और कचरा प्रबंधन जैसी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। नितिन नवीन सोमवार की दोपहर तीन बजे विकास भवन स्थित नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यालय में पहुंचे। इस मौके विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, विभागीय सचिव एवं बुडको एमडी अनिमेष कुमार पराशर के साथ ही नगर आयुक्त यशपाल मीणा भी उपस्थित रहे। मंत्री ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य शहरों को सुचारु, सुव्यवस्थित और सुंदर बनाना होगा। इसके अंतर्गत स्मार्ट शहरों का विस्तार करना, स्वच्छता व्यवस्था को और मजबूत करना, पेयजल आपूर्ति में सुधार, हरित क्षेत्रों का संरक्षण और पार्कों के विकास पर विशेष ध्यान देना है। आवास के क्षेत्र में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए किफायती, सुरक्षित और गुणवत्ता-युक्त आवास उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी। इसके लिए सरकारी योजनाओं को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाते हुए प्रक्रिया को सरल किया जाएगा। जानिए... इसकी जरूरत क्यों बिहार की बढ़ती आबादी के कारण शहरों में भीड़ बढ़ती जा रही है। बड़े शहरों की भीड़ कम करने और शहरों के योजनाबद्ध विकास के लिए ऐसा किया जा रहा है। इससे लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलेगी। नई टाउनशिप में सड़कें, पार्क, खेल मैदान, सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाओं मिलेगी। अतिक्रमण के लिए ठोस रणनीति शहरी यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए नए मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने तथा अतिक्रमण हटाने की ठोस रणनीति बनाई जाएगी। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवरेज प्रणाली व जल निकासी की समस्याओं का वैज्ञानिक समाधान होगा ताकि शहरों में स्वच्छता व स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर हो सके। हेल्पलाइन, पोर्टल और शिकायत निवारण को सशक्त बनाया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News