समस्तीपुर में रजिस्टर-टू में छेड़छाड़ का आरोप:अनशन के चौथे दिन अंचलाधिकारी का अर्थी जुलूस निकाला, कहा- दस्तावेजों की हेराफेरी हो रही

Sep 27, 2025 - 16:30
 0  0
समस्तीपुर में रजिस्टर-टू में छेड़छाड़ का आरोप:अनशन के चौथे दिन अंचलाधिकारी का अर्थी जुलूस निकाला, कहा- दस्तावेजों की हेराफेरी हो रही
समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड कार्यालय में रजिस्टर टू में छेड़छाड़ का आरोप है। इसके विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अंचलाधिकारी (CO) और राजस्व अधिकारी (ARO) का अर्थी जुलूस निकाला। शाहपुर बघौनी पंचायत के रजिस्टर टू में रैयत का नाम बदलकर नया नाम जोड़ने और जमीन बिकवाने के आरोप में यह अनशन 24 सितंबर को शुरू हुआ था। अनशनकारी शहवाज तौहीदी, वसाम तौहीदी और मुखलिस तौहीदी अंचल-प्रखंड कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। अनशन स्थल से अर्थी जुलूस निकाला अनशनकारियों की बिगड़ती तबीयत और प्रशासन की ओर से कोई सुध नहीं लिए जाने से आक्रोशित भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने अनशन स्थल से अर्थी जुलूस निकाला। कार्यकर्ता झंडे, बैनर और नारों वाली तख्तियां लिए बाजार में घूमे और फिर अंचल कार्यालय पहुंचे। इस जुलूस को सभा में बदल दिया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। उन्होंने कहा कि अंचल में भ्रष्टाचार इतना हावी है कि भू-अभिलेख रजिस्टर टू जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में भी हेराफेरी की जा रही है, जिससे जमीन की सुरक्षा खतरे में है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News