डीएम व एसपी ने नवादा कारा मंडल का किया औचक निरीक्षण
मुख्यालय के निर्देश पर शनिवार को डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व पुलिस कप्तान अंब्रिश राहुल के नेतृत्व में नवादा कारा मंडल का औचक निरीक्षण किया गया।कारा पहुंचे अधिकारियों ने पुलिस बल की मदद से पुरुष और महिला वार्डों की तलाशी ली।वहीं कारा परिसर के अस्पताल की व्यवस्था व पुस्तकालय का भी जायजा लिया गया।इस दौरान जेल के अंदर सभी वार्डों की तलाशी ली गई।सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की जांच की गई।कारा में मुलाकातियों की व्यवस्था को लेकर भी पड़ताल की गई।वहीं निरीक्षण के दौरान प्रत्येक वार्डों की गहन तलाशी ली गई।मेडिकल वार्ड में बंदियों के उपचार के लिए जेल प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओं के बारे में अधिकारियों ने जानकारी ली।डीएम ने जेल में साफ-सफाई बेहतर रखने का निर्देश दिए।इस दौरान उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा,अनुमंडल पदाधिकारी सदर अखिलेश कुमार,सहित अन्य सीनियर पदाधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?