जहानाबाद में रोड एक्सीडेंट, 2 लोग घायल:गंभीर हालत को देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया

Nov 27, 2025 - 13:30
 0  0
जहानाबाद में रोड एक्सीडेंट, 2 लोग घायल:गंभीर हालत को देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया
जहानाबाद में 2 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया है। पहली घटना गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर चमन बिगहा के पास हुई। चमन बिगहा निवासी पप्पू कुमार सड़क किनारे खड़े थे, तभी एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पप्पू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें PMCH रेफर कर दिया गया। जहानाबाद-घोसी सड़क पर काजीसराय के समीप हुई दूसरी घटना दूसरी घटना जहानाबाद-घोसी सड़क पर काजीसराय के समीप हुई। बिट्टू कुमार अपने ससुराल इस्लामपुर जा रहे थे, तभी एक पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में बिट्टू कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दी और उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भी PMCH रेफर कर दिया। शादी-विवाह के कारण सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ा जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन घटनाओं का मुख्य कारण तेज रफ्तार से वाहन चलाना बताया जा रहा है। शादी-विवाह के मौसम के कारण सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी बढ़ गया है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News