खरीदारों के चेहरों पर दिखा उत्साह

Oct 19, 2025 - 04:30
 0  0
खरीदारों के चेहरों पर दिखा उत्साह
लखीसराय| धनतेरस पर लखीसराय का बाजार पूरी तरह रौनक से भर गया। शनिवार को सुबह से देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ सभी बाजारों में उमड़ती रही। धनतेरस पर शनिवार को लगभग 31 करोड़ रुपये के आसपास कारोबार हुआ। सबसे ज्यादा भीड़ ऑटोमोबाइल शो-रूमों में देखी गई, जहां बाइक, ई-रिक्शा और चार पहिया वाहनों की जबरदस्त बिक्री हुई। वहीं सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के आभूषणों की खरीदारी ने लोगों को खूब आकर्षित किया। इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, फर्नीचर और बर्तन की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ लगी रही। झाड़ू, दीया, पूजन सामग्री और पटाखों की बिक्री से बाजार देर रात तक गुलजार रहा। बाइक शो रूम, ज्वेलर्स, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में दिनभर ग्राहकों की आवाजाही बनी रही। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक भीड़ देखी गई। दुकानदारों के अनुसार, इस बार बिक्री में 25 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की परंपरा इस वर्ष भी जोरों पर रही। सुबह से ही लोग शुभ मुहूर्त में झाड़ू खरीदने दुकानों पर पहुंचे। इसके अलावा पचना रोड स्थित बर्तन दुकानों में ग्राहकों की लंबी कतार रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News