किसी ने पीटा सिर तो किसी की निकली हंसी.... आखिर उद्धव के नेताओं ने क्या कर दी गलती?

Aug 11, 2025 - 17:30
 0  0
किसी ने पीटा सिर तो किसी की निकली हंसी.... आखिर उद्धव के नेताओं ने क्या कर दी गलती?
मुंबई. उद्धव ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने गलती से अपने ही गठबंधन महाविकास आघाडी के खिलाफ ही नारे लगा दिए. महाराष्ट्र के रत्नागिरी में महायुति सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ जारी यूबीटी के प्रदर्शन के दौरान गलती से महाविकास आघाडी के खिलाफ ही नारे लग गए. मराठी में नारा लगाया है, महाविकास आघाडी सरकार का क्या करें? सिर नीचे और पैर ऊपर! (मतलब दिमाग पैर की जगह है). उद्धव सेना के कार्यकर्ताओं को फौरन इसका एहसास हुआ, उन्होंने नारे में तबदीली की. एक दूसरे को देखकर हंसने लगे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News