किशनगंज में महागठबंधन ने 3 विधायकों के टिकट काटे:सिर्फ राजद ने सऊद आलम को मिली टिकट, राजद-कांग्रेस ने उतारे नए चेहरे

Oct 20, 2025 - 08:30
 0  0
किशनगंज में महागठबंधन ने 3 विधायकों के टिकट काटे:सिर्फ राजद ने सऊद आलम को मिली टिकट, राजद-कांग्रेस ने उतारे नए चेहरे
किशनगंज में महागठबंधन ने शेष अन्य दोनों विधानसभा में भी अपने उम्मीदवार के नाम घोषित कर दिया है। जहां ठाकुरगंज से राजद के प्रत्याशी सऊद असरार आलम को टिकट मिला है, वहीं कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक इजहार असफी के टिकट को काटकर मास्टर मुजाहिद आलम को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि इस बार किशनगंज जिले के 3 वर्तमान विधायकों का टिकट महागठबंधन ने काट लिया है। सिर्फ ठाकुरगंज विद्यानसभा क्षेत्र से सऊद आलम ही अपनी सीट बचा पाए है। ठाकुरगंज के वर्तमान विधायक सऊद आलम राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार हैं और 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में इस सीट से निर्वाचित हुए थे। सऊद आलम 2020 में मिला था 79909 वोट ठाकुरगंज विद्यानसभा सीट में पिछले 2020 के विधानसभा चुनाव में सऊद आलम 79909 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल कुमार अग्रवाल ने 56022 वोट, जेडीयू उम्मीदवार नौशाद आलम 22082 वोट, AIMIM उम्मीदवार महबूब आलम 18925 वोट लाए थे। जहां पिछले बार महागठबंधन और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच काटे का टक्कर था। इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। जिसमें महागठबंधन, एनडीए और Aimim रेस में शामिल है। हालांकि जनसुराज भी अपना किस्मत आजमा रही है। इन तीनों विधानसभा में विद्यायक के टिकट कटे बहादुरगंज विधानसभा में राजद विधायक अंजार नईमी का टिकट काटकर कांग्रेस उम्मीदवार मुसब्बिर आलम को टिकट दिया गया। कोचाधामन विधानसभा में राजद विधायक इजहार असफी का टिकट काटकर राजद उम्मीदवार मास्टर मुजाहिद आलम को टिकट दिया गया। किशनगंज विधानसभा में कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन का टिकट काटकर कांग्रेस उम्मीदवार कमरूल होदा को टिकट दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News