एक दिया मतदान के नाम, दिव्यांगों की लोगों से अपील:लोगों से की सशक्त लोकतंत्र में भागीदारी की अपील, एलसीटी घाट पर दीपोत्सव मनाया
पटना में रविवार को दिव्यांगजनों ने मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मरीन ड्राइव, गंगा किनारे एलसीटी घाट पर दीपोत्सव मनाया। जिला निर्वाचन कार्यालय, पटना के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर लोगों से मतदान की अपील की। दीपावली से पूर्व आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन अपनी ट्राई साइकिल, बैसाखी और व्हीलचेयर के सहारे हाथों में दीपक लिए हुए थे। उन्होंने मरीन ड्राइव पर लोगों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने सामूहिक रूप से दीप जलाकर एक-दूसरे के साथ दीपावली की खुशियां भी साझा की और लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया। दिव्यांगजनों ने मतदान के लिए दीपक जलाया इस अवसर पर स्वीप आइकॉन राकेश कुमार भी उपस्थित थे। उनके नेतृत्व में दिव्यांगजनों ने मतदान के लिए दीपक जलाया और संकल्प लिया कि आगामी चुनावों में वे सुबह सबसे पहले मतदान करेंगे। राकेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में दिव्यांग मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 'एक दिया मतदान के लिए' अभियान पटना में निरंतर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान एक महत्वपूर्ण अधिकार है, जो आम और दिव्यांग नागरिकों को लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाने का अवसर देता है। कार्यक्रम में दिव्यांग विकास मंच के सचिव सचिन उर्फ पप्पू, जीवन ज्योति एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रवि रंजन कुमार, सेवा केंद्र झूनाठी के सचिव भरत कौशिक और ब्रेल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग की सचिव कुमारी जूही सिन्हा सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। इनके अलावा चंदन कुमार, नवीन कुमार झा, प्रवीण कुमार, शोभा देवी, पायल कुमारी समेत सैकड़ों दिव्यांगजन उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनमें व्हीलचेयर, रैंप, ब्रेल बैलेट पेपर और सहायक कर्मियों की व्यवस्था शामिल है, ताकि वे बिना किसी कठिनाई के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग दिव्यांग मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहा है, जिससे वे निर्भय होकर मतदान केंद्र तक पहुँच सकें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0