स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार, रेलवे ने कई के फेरे बढ़ाए

Aug 2, 2025 - 04:30
 0  0
स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार, रेलवे ने कई के फेरे बढ़ाए
भास्कर न्यूज |सहरसा/सुपौल पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है। इन ट्रेनों का ठहराव, समय एवं मार्ग पूर्ववत रहेगा गाड़ी संख्या 03388/03387 पाटलिपुत्र-सहरसा-पाट लिपुत्र स्पेशल के कुल 8 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब गाड़ी सं. 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल 6 अगस्त से 24 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार को तथा गाड़ी संख्या 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल 8 अगस्त से 26 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। गाड़ी सं. 03350/03349 दानापुर-सुपौल-दानापु र स्पेशल के 61 फेरे की वृद्धि की गयी है विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल दानापुर व सुपौल से 1 अगस्त से 30 सितंबर तक प्रतिदिन चलेगी। गाड़ी सं. 05570/05569 सहरसा-ललितग्राम-सहरस ा स्पेशल के कुल 45 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 05570 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल एक अगस्त से 30 सितंबर तक रविवार एवं गुरुवार को छोड़कर प्रतिदिन तथा गाड़ी सं. 05569 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 2 अगस्त से 1 अक्टूबर तक सोमवार एवं शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन परिचालित की जाएगी। सहरसा-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल 61 फेरे और लगाएगी {गाड़ी सं. 05552/05551 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गयी है विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 05552 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल एक अगस्त से 30 सितंबर प्रतिदिन तथा गाड़ी सं. 05551 पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल दो अगस्त से 1 अक्टूबर तक परिचालित की जाएगी। {गाड़ी सं. 05504/05503 सहरसा-ललितग्राम-सहरस ा स्पेशल के कुल 08 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब गाड़ी सं. 05504 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल 7 अगस्त से 25 सितंबर तक प्रत्येक गुरूवार को तथा गाड़ी सं. 05503 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 8 अगस्त से 26 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी। {गाड़ी सं. 05516/05515 सहरसा-ललितग्राम-सहरस ा स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 05516 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल एक अगस्त से 30 सितंबर तक प्रतिदिन तथागाड़ी सं. 05515 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 2 अगस्त से 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी। {गाड़ी सं. 05514/05513 सहरसा-सरायगढ़-सहरसा स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब {गाड़ी सं. 05514 सहरसा-सरायगढ़ स्पेशल एक अगस्त से 30 सितंबर तक प्रतिदिन तथा {गाड़ी सं. 05513 सरायगढ़-सहरसा स्पेशल दो अगस्त से 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी। {गाड़ी सं. 05232/05231 पूर्णिया कोर्ट-बिहारीगंज-पूर् णिया कोर्ट स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल पूर्णिया कोर्ट और बिहारीगंज से 1 अगस्त से 30 सितंबर तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी। {गाड़ी सं. 05222/05221 बरौनी-सहरसा-बरौनी स्पेशल के कुल 52 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब {गाड़ी सं. 05222 बरौनी-सहरसा स्पेशल 2 अगस्त से 30 सितंबर तक शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन तथा गाड़ी सं. 05221 {सहरसा-बरौनी स्पेशल 3 अगस्त से 1 अक्टूबर तक शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News