स्कूल निदेशक पर कक्षा में हमला; बच्चों के सामने पिटाई:सुपौल में क्लासरूम से घसीटकर निकाला बाहर, सोने की चेन और पैसा छीनने का आरोप

Sep 6, 2025 - 12:30
 0  0
स्कूल निदेशक पर कक्षा में हमला; बच्चों के सामने पिटाई:सुपौल में क्लासरूम से घसीटकर निकाला बाहर, सोने की चेन और पैसा छीनने का आरोप
सुपौल के निर्मली में हंसवाहिनी विद्यासागर स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। स्कूल निदेशक गौतम कुमार नागमणि पर कक्षा में पढ़ाते समय चार लोगों ने हमला कर दिया। यह घटना गुरुवार को हुई, जो स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। निदेशक के अनुसार, वे दसवीं कक्षा के छात्रों को पढ़ा रहे थे। इसी दौरान मकान मालिक राम प्रकाश साहू, उनके बेटे कृष्ण कन्हैया, बहनोई कुमार अभय और सुमित कुमार कक्षा में घुस आए। राम प्रकाश साहू, जो एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, गाली-गलौज करने लगे। सोने की चेन और पैसा छीन लिया सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, विरोध करने पर चारों ने निदेशक की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान कुमार अभय ने निदेशक के गले से एक लाख रुपए की सोने की चेन छीन ली। सुमित कुमार ने उनकी शर्ट की जेब से 5000 रुपए निकाल लिए। पीटते हुए क्लासरूम से बाहर घसीटा आरोपियों ने निदेशक को लात-घूंसों से पीटा और क्लासरूम से बाहर घसीट दिया। जमीन पर गिरने के बाद राम प्रकाश और कृष्ण कन्हैया ने लोहे की छड़ से उनके माथे और छाती पर वार किए। अन्य शिक्षकों के हस्तक्षेप के बाद निदेशक वहां से बच निकले। निदेशक ने निर्मली थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ हमला, गाली-गलौज, लूटपाट और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने थाना अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है। FIR कर होगी कार्रवाई वहीं, इस मामले में रामप्रकाश साहू का कहना है कि विद्यालय संचालन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है। मारपीट का वीडियो कहां से सामने आई है, पता नहीं है। इधर, निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि घटना को लेकर लिखित शिकायत मिली है, केस दर्ज और आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News