सीवान में महिला की हत्या, 8 लाख की लूट:दुबई से पति के लौटने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा

Nov 21, 2025 - 17:30
 0  0
सीवान में महिला की हत्या, 8 लाख की लूट:दुबई से पति के लौटने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा
सीवान में 18 नवंबर को मंगलवार रात घर में घुसकर महिला शाहनाज खातून (40) की हत्या कर दी गई। साथ ही घर में रखे 2 लाख रुपए कैश के साथ करीब 6 लाख रुपए के गहने चोर उठा ले गए। घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के बसावनबारी गांव की है। इस मामले में 3 दिन बाद आज FIR दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी बुधवार सुबह बड़हरिया पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने शुक्रवार सुबह तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पति मुन्ना साह (45) के दुबई से घर लौटने के बाद शिकायत दर्ज कराई, तब जाकर टीम भेजकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पति दुबई में करता है मजदूरी मुन्ना साह ने बताया कि, 'मैं दुबई में मजदूरी कर परिवार पालता हूं। घर में पत्नी और 5 साल का बच्चा स्माइल उमर रहता था। बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने जब मुझे कॉल कर पत्नी की मौत की सूचना दी, तभी से स्थिति साफ होने लगी।' घर की तलाशी लेने पर पता चला कि कैश और गहने भी गायब हैं, जो साफ संकेत देता है कि हत्या लूटपाट के इरादे से की गई है। मृतका की गर्दन पर दाग और आंख पर चोट स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि गला दबाकर निर्ममता से हत्या की गई है। घर पहुंचने के बाद 5 साला के बच्चे ने जो बताया, उससे पूरा गांव हैरान है। बच्चे स्माइल उमर ने बताया कि, एक व्यक्ति मुंह ढंके मिठाई का डिब्बा लेकर आया था, उसने मुझे भी मिठाई देने की कोशिश की, लेकिन मैंने मिठाई नहीं लिया। इसके बाद वह घर के अंदर गया और मेरी मां शाहनाज खातून के साथ मारपीट कर फरार हो गया। सूचना तो थी, लेकिन आवेदन नहीं मिला - थाना प्रभारी छोटन कुमार दूसरी ओर, बड़हरिया थाना प्रभारी छोटन कुमार ने हमेशा की तरह औपचारिक बयान देते हुए कहा कि “सूचना तो थी, लेकिन आवेदन नहीं मिला।” यह बयान पुलिस की संवेदनहीनता और गैर-जिम्मेदारी का सबसे बड़ा प्रमाण है। हत्या जैसा गंभीर मामला मात्र आवेदन के इंतजार में टाला जा सकता है—यह सोच भी विचलित करती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते पहुंच जाती, तो कई अहम साक्ष्य सुरक्षित किए जा सकते थे। लेकिन कार्रवाई में देरी ने जांच को कमजोर किया है और आरोपी को बच निकलने का पूरा मौका मिला है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News