सीएम नीतीश ने घर जाकर चखा था अचार, फिर दी थी 'किसान चाची' की उपाधि, जानें पूरी कहानी

Jan 29, 2026 - 14:30
 0  0
सीएम नीतीश ने घर जाकर चखा था अचार, फिर दी थी 'किसान चाची' की उपाधि, जानें पूरी कहानी
समस्तीपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर की सरैया गांव निवासी राजकुमारी देवी, जिन्हें सभी 'किसान चाची' के नाम से जानते हैं. वह पद्मश्री से सम्मानित हैं. 1990 से खेती करने वालीं राजकुमारी ने 2002 में आर्थिक तंगी के कारण अचार बनाना शुरू किया. जहां साइकिल से गांव-गांव घूमकर बेची और कठिन मेहनत से इसे ब्रांड बना दिया. सीएम नीतीश कुमार भी उनके घर पहुंचे और अचार चखकर 'किसान चाची' कहकर सम्मानित किया. किसान चाची बताती हैं कि आम का अचार बनाने में कई बारीकियां जरूरी हैं. आज उनके पास आम के 5 वैरायटी सहित इमली, कटहल, अंकुर, सेब, गाजर, लाल-हरी मिर्च, लहसुन, करेला, परवल, मीठी इमली सहित 20 तरह के अचार हैं. वह जिस भी मेले में स्टॉल लगाती हैं. वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. किसान चाची की जर्नी संघर्ष, मेहनत और स्वाद की अनोखी मिसाल है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News