साधारण से खास बने टेनी मांझी, यादगार बना गणतंत्र दिवस समारोह
बरहट . प्रखंड अंतर्गत बरियारपुर पंचायत के महादलित टोला स्थित पतनेश्वर धाम में इस वर्ष का 77वां गणतंत्र दिवस समारोह एक विशेष व भावुक क्षण का साक्षी बना. गांव के सबसे वृद्ध व्यक्ति टेनी मांझी के लिए यह दिन जीवनभर याद रहने वाला बन गया. पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल की उपस्थिति में जब टेनी मांझी ने तिरंगे की डोरी खींचकर झंडोत्तोलन किया तो वे स्वयं भी इस गौरवपूर्ण पल पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि एक साधारण ग्रामीण के रूप में वे इतने सम्मानित अवसर का हिस्सा बने हैं. अपनी ही बस्ती में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रगान गाते समय बच्चे, महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद रहे और पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया. ध्वजारोहण के बाद पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के बीच मिठाई व चॉकलेट वितरित कीं. इसके पश्चात उन्होंने गांव की महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. महिलाओं ने जल निकासी की समस्या तथा जीवन-यापन से जुड़ी परेशानियों को सामने रखा. इस पर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि बलराम यादव को नाली निर्माण कराने का निर्देश दिया तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए जिला अधिकारी के साथ गांव भ्रमण करने की बात कही. मौके पर मलयपुर थानाध्यक्ष शेखर सौरभ, एसआई पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
The post साधारण से खास बने टेनी मांझी, यादगार बना गणतंत्र दिवस समारोह appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0