सहरसा राजनपुर पंचायत के 5 वार्डों में सड़क-स्वास्थ्य सुविधा नहीं:ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी, जल्द रोड बनाने की मांग की

Oct 30, 2025 - 20:30
 0  0
सहरसा राजनपुर पंचायत के 5 वार्डों में सड़क-स्वास्थ्य सुविधा नहीं:ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी, जल्द रोड बनाने की मांग की
सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र की राजनपुर पंचायत के 5 वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि इन वार्डों में अब तक न तो पक्की सड़कें बनी हैं और न ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। डॉ. संजीव कुमार ने एक पत्र के माध्यम से बताया कि वार्ड संख्या 01, 02, 03, 04 और 05 में आवाजाही के लिए कोई सुगम मार्ग नहीं है। इससे लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में कीचड़ और जलजमाव के कारण इन वार्डों तक पहुंचना लगभग असंभव हो जाता है। स्वास्थ्य सुविधाओं का भी घोर अभाव सड़क के साथ-साथ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी घोर अभाव है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या किसी भी तरह की चिकित्सीय सुविधा न होने के कारण मामूली बीमारियों के इलाज के लिए भी ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि विधानसभा चुनाव से पहले सड़क निर्माण और मतदान केंद्र तक पहुंचने का उचित प्रबंध नहीं किया गया, तो वे आगामी चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। उनका कहना है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक मतदान केंद्र तक पहुंचना संभव नहीं है। राजनीतिक दल या विचारधारा के विरोध में नहीं डॉ. संजीव कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि यह निर्णय किसी राजनीतिक दल या विचारधारा के विरोध में नहीं है। यह सरकार और प्रशासन के समक्ष वर्षों से जारी उपेक्षा और जन समस्याओं को उजागर करने का एक शांतिपूर्ण प्रयास है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इस गंभीर मामले पर त्वरित संज्ञान लिया जाए। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण के साथ अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि क्षेत्र के लोग मुख्यधारा के विकास से जुड़ सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News