समस्तीपुर में बाढ़ की चपेट में 18 पंचायत:30 हजार की आबादी प्रभावित, 50 नाव रखें सुरक्षित, किचन की भी तैयारी पूरी
समस्तीपुर के तीन प्रखंड के 18 पंचायत बाढ़ की चपेट में है। करीब 30000 की आबादी , 43 गांव वार्ड की चपेट में है। कुछ वार्डों को छोड़ दे, तो अधिकतर गांवों के खेत खलिहानों में पानी भर गया है। कुछ जगहों पर सड़क पर भी पानी बहने लगा है। यह स्थिति गंगा और बाया नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण हुई है। मोहनपुर प्रखंड में 11 पंचायत प्रभावित है। माधोपुर, धरनी पट्टी पश्चिम, धरनी पट्टी पूर्वी, बघड़ा, डुमरी उत्तरी, डुमरी दक्षिणी, मोहनपुर, जलालपुर, दशहरा, राजपुर जौनापुर और बिशनपुर बेरी पंचायत प्रभावित है। 22 गांव पर असर पड़ा है। 17000 जनसंख्या प्रभावित है। मोहिउद्दीन नगर में पतसिया पश्चिम और पतसिया पूर्वी पर असर पड़ा है। इसके अलावा हरैल पंचायत भी प्रभावित है। मऊ धनेशपुर-शेरपुर कल भी प्रभावित थे विद्यापति नगर प्रखंड में कल प्रभावित पंचायत मऊ धनेशपुर, शेरपुर, बालकृष्णपुर और बाजितपुर है। बाढ़ प्रभावित मोहिउद्दीन नगर और मोहनपुर प्रखंड के प्रभावित पंचायत में पटोरी के एसडीएम विकास पांडे ने दौरा कर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अभी इन लाखों में बाढ़ के वैसे हालात उत्पन्न नहीं हुए हैं, जिससे राहत कार्ड शुरू किया जा सके। अनुमंडल प्रशासन बाढ़ को लेकर पूर्व से सजग है। संभावित वार्ड प्रभावित क्षेत्रों में अभी से ही 50 नाव सुरक्षित रखें गए हैं। जरूरत पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों में किचन शुरू करने को लेकर भी तैयारी कर रखी गई है। दवा की भी पर्याप्त व्यवस्था पर रखी गई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0