समस्तीपुर में जदयू प्रत्याशी के लिए मिलन समारोह का आयोजन:2020 में चुनाव लड़ने वाले 2 प्रत्याशियों ने दिया समर्थन, अश्वमेघ देवी बोलीं- विकास के लिए समर्पित हूं

Nov 4, 2025 - 09:30
 0  0
समस्तीपुर में जदयू प्रत्याशी के लिए मिलन समारोह का आयोजन:2020 में चुनाव लड़ने वाले 2 प्रत्याशियों ने दिया समर्थन, अश्वमेघ देवी बोलीं- विकास के लिए समर्पित हूं
समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के जदयू उम्मीदवार अश्वमेघ देवी के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता मनोज गुप्ता के आवास पर मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 2020 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे बादल कुमार और महेंद्र प्रधान ने एनडीए के समर्थन का ऐलान किया है। विधानसभा चुनाव 2020 में बादल और महेंद्र प्रधान ने मिलकर करीब 15000 वोट काटा था। इस वजह से एनडीए प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार वोट बर्बाद ना हो इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मनोज गुप्ता ने बताया कि किसी भी सूरत में बिहार में जंगल राज्य की वापसी ना हो इसलिए वह हर स्तर पर व्यक्तिगत प्रयास भी कर रहे हैं । गत चुनाव में बादल कुमार और महेंद्र प्रधान द्वारा चुनाव लड़ने के कारण समस्तीपुर से एनडीए उम्मीदवार चुनाव हार गई थी। जिसको देखते हुए इस बार दोनों प्रत्याशी ने एनडीए समर्थन का ऐलान किया है। अश्वमेघ देवी को दिया समर्थन बादल और मनोज ने बताया कि इस बार हमलोग प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। अपना समर्थन एनडीए से जदयू उम्मीदवार को दिया है। इस मौके पर दोनों प्रत्याशी के अलावा युवा और बड़ी संख्या में महिलाओं ने एनडीए प्रत्याशी अश्वमेघ देवी को माला पहनकर अपना समर्थन का ऐलान किया। ‌ वहीं, जदयू प्रत्याशी ने कहा कि इस बार के चुनाव में सभी क्षेत्रों से लोगों का भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा है। इलाके के विकास को लेकर समर्पित हूं। अगर जितने के बाद जिले में जाम की समस्या के साथ ही पुल-पुलिया निर्माण को लेकर भी कार्य करेंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News