समस्तीपुर में ईवीएम वज्रगृह की सुरक्षा का निरीक्षण:तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था जांची, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

Nov 10, 2025 - 21:30
 0  0
समस्तीपुर में ईवीएम वज्रगृह की सुरक्षा का निरीक्षण:तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था जांची, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
समस्तीपुर कॉलेज स्थित वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। यह निरीक्षण समस्तीपुर विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद किया गया। वज्रगृह में सीलबंद मतदान मशीनें (ईवीएम/वीवीपैट) सुरक्षित रखी गई हैं। अधिकारियों ने यहां की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है, उसी तरह मतगणना की प्रक्रिया भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग, लॉग बुक का सत्यापन किया। उन्होंने डबल लॉकिंग सिस्टम और सुरक्षाकर्मियों की 24 घंटे की तैनाती की भी समीक्षा की, ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो। निर्वाचन आयोग की 'जीरो टॉलरेंस' नीति के पालन का निर्देश मौके पर मौजूद दंडाधिकारियों और सुरक्षा बलों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे निर्वाचन आयोग की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का पालन करते हुए, मतगणना की अगली सूचना तक वज्रगृह की सुरक्षा को अभेद्य बनाए रखें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि जिला प्रशासन मतदान सामग्री की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है। उन्होंने पुष्टि की कि वज्रगृह की सुरक्षा तीन लेयर में की जा रही है और समस्तीपुर कॉलेज के बाहरी परिसर में भी पुलिस बल तैनात किया गया है। समस्तीपुर कॉलेज परिसर में मतगणना को लेकर भी सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि 13 नवंबर तक मतगणना से संबंधित सभी आंतरिक कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। उन्होंने चल रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News