सफलता संयोग से नहीं, निरंतर मेहनत से मिलती है : डॉ संजय
ओलिंपियाड में अग्रसेन स्कूल के आठ बच्चों को मिला कंप्यूटर भुरकुंडा. माइका द्वारा आयोजित ओलिंपियाड परीक्षा में उल्लेखनीय रैंक प्राप्त करने वाले श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के विद्यार्थियों को मंगलवार को पुरस्कृत किया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि माइका के सीइओ डॉ संजय जैन, ऑरेंज एजुकेशन के निदेशक विदित गुप्ता, स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, प्राचार्य विवेक प्रधान ने किया. समारोह में आठ विद्यार्थी अफान रजा खान, साक्षी मुंडा, शिवांगी प्रसाद, अंकित कुमार उपाध्याय, आर्यन सिन्हा, आर्यन कुमार, शैलजा व अनुष्का कुमारी को डेस्कटॉप कंप्यूटर सेट मिला. छह को ड्रोन किट व 11 को एआइ किट मिले. मुख्य अतिथि डॉ संजय जैन ने कहा कि यहां के बच्चों ने ओलिंपियाड जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में अपनी काबिलियत साबित की है. सफलता संयोग से नहीं, बल्कि निरंतर मेहनत से मिलती है. विशिष्ट अतिथि विदित गुप्ता ने कहा कि बच्चों को हमेशा बड़ा सपना देखने की लिए प्रेरित करना चाहिए. निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि इसी सत्र में विद्यालय में 125 कंप्यूटर से सुसज्जित कंप्यूटर लैब व एआइ लैब की शुरुआत होगी. समारोह का संचालन साधना सिन्हा व कुमुल कुमार ने किया. इस अवसर पर करुणा राजगढ़िया, मुख्तार सिंह, अंकित विश्वकर्मा, सोनम खातून, सोहेल अहमद, एचके सिंह, कुसुम कुमारी, दीपशिखा कुमारी, राहुल कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सफलता संयोग से नहीं, निरंतर मेहनत से मिलती है : डॉ संजय appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0