सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान धारकों को मिल रही एडवांस लेप्रोस्कोपी की सुविधा

Jan 20, 2026 - 18:30
 0  0
सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान धारकों को मिल रही एडवांस लेप्रोस्कोपी की सुविधा

दीघा-आशियाना रोड स्थित सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्डधारक मरीजों को एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. अस्पताल में आधुनिक तकनीक और उन्नत मशीनों की मदद से जटिल सर्जरी को भी सुरक्षित और सफल तरीके से अंजाम दिया जा रहा है, जिससे मरीजों को बेहतर और प्रभावी उपचार मिल रहा है.

अस्पताल के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट एवं निदेशक डॉ. कुमार राजेश रंजन ने बताया कि आयुष्मान कार्डधारक मरीजों का वेसिकोवेजाइनल फिस्टुला (वीवीएफ), यूरेटेरोवेजाइनल फिस्टुला (यूवीएफ) समेत कई जटिल यूरोलॉजिकल ऑपरेशन लेप्रोस्कोपिक विधि से किए जा रहे हैं.

डॉ. रंजन ने कहा कि पारंपरिक सर्जरी की तुलना में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बाद मरीज जल्द ही अपने दैनिक कार्यों पर लौट सकता है. उन्होंने बताया कि यह तकनीक अत्यंत जटिल होती है, लेकिन सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध आधुनिक संसाधनों और अनुभवी चिकित्सकों की टीम के कारण इन सर्जरी को सफलतापूर्वक किया जा रहा है. अस्पताल का उद्देश्य आयुष्मान योजना के तहत जरूरतमंद मरीजों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना ह

The post सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान धारकों को मिल रही एडवांस लेप्रोस्कोपी की सुविधा appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief