संविधान को बचाये रखने के लिए मिलकर काम करना होगा, गणतंत्र दिवस पर बोलीं ममता बनर्जी

Jan 27, 2026 - 00:30
 0  0
संविधान को बचाये रखने के लिए मिलकर काम करना होगा, गणतंत्र दिवस पर बोलीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संविधान और लोकतंत्र को बचाये रखने के लिए ‘सामूहिक सतर्कता’ की जरूरत बतायी है. उन्होंने कहा कि अगर लोकतंत्र को बचाये रखना है, तो सभी को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि नागरिकों को संविधान में जो मूलभूत अधिकार दिये गये हैं, उसकी रक्षा के लिए वह प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि वे भी यह सुनिश्चित करें कि वे संविधान को बचाने में अपनी भूमिका निभायेंगे.

ममता बनर्जी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

ममता बनर्जी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल डेमोक्रेटिक वैल्यूज के प्रति नयी प्रतिबद्धता जताने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश को बहुलता, विविधता, समावेशिता और सामाजिक सद्भाव की दिशा में प्रयास करना चाहिए.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्वतंत्रता सेनानियों, आर्म्ड फोर्सेज और आम जनता को ममता का सलाम

उन्होंने कहा कि आज मुझे वह पुरानी कहावत याद आ रही है- स्वतंत्रता की कीमत निरंतर सतर्कता है. मैं आज सभी से इस सतर्कता का पालन करने का आग्रह करती हूं. हमारे गणतंत्र और हमारे संविधान को बचाये रखने के लिए सभी को सामूहिक सतर्कता बरतनी होगी. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो बनर्जी ने रिपब्लिक डे पर देश के स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के सशस्त्र बलों और आम नागरिकों को सलाम किया.

इसे भी पढ़ें

आ गया बंगाल चुनाव 2026 का इलेक्शन शेड्यूल? कौन करवा रहा है ऑनलाइन वोटिंग? सच क्या है?

बंगाल के लिए भाजपा की खास रणनीति, 27 को राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन तो 30 को आ रहे हैं अमित शाह

अभिषेक बनर्जी का भाजपा व चुनाव आयोग पर निशाना, बोले- अब SIR का खेल खत्म

भाजपा की रैली के मंच पर धधकी आग, तृणमूल पर लगा आगजनी करने का आरोप

The post संविधान को बचाये रखने के लिए मिलकर काम करना होगा, गणतंत्र दिवस पर बोलीं ममता बनर्जी appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief