श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग:कटिहार में इंजन से धुआं निकलते ही 45 यात्रियों को उतारा, 50 मिनट में वाहन जलकर राख

Sep 8, 2025 - 08:30
 0  0
श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग:कटिहार में इंजन से धुआं निकलते ही 45 यात्रियों को उतारा, 50 मिनट में वाहन जलकर राख
कटिहार में रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा टल गया। कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लग गई। बस में सवार सभी 45 यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड से भागलपुर कुप्पाघाट जा रहे श्रद्धालु भगवती पूजा के बाद कलश विसर्जन के लिए गंगा घाट की यात्रा पर थे। फुलवरिया स्कूल के पास बस के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा। चालक ने तुरंत बस रोक दी। कुछ ही क्षणों में वाहन में आग लग गई। आग की लपटें तेजी से पूरी बस में फैल गई। 50 मिनट तक जलती रही बस यात्रियों में अफरातफरी मच गई। श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चे जल्दी से बस से बाहर निकले। बस लगभग 50 मिनट तक जलती रही। इस दौरान बस के टायर धमाकों के साथ फटते रहे। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए तुरंत दूसरी बस की व्यवस्था की। इससे वे कुप्पाघाट जाकर कलश विसर्जन कर सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News