शराब बरामद, फरार दोनों तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज

Nov 10, 2025 - 20:30
 0  0
शराब बरामद, फरार दोनों तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज

रीगा. रमनगरा पुलिस पिकेट पर पदस्थापित पीटीसी राकेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर दो शराब तस्कर को आरोपित किया है. आवेदन में लिखा है कि रमनगरा बाजार चौक पर गश्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रमनगरा राजा चौक से उत्तर कैलाश मार्केट के पीछे दो व्यक्ति शराब रखकर बेच रहा है. सूचना सत्यापन के लिए पुलिस बल के साथ उपरोक्त जगह पर पहुंचने के बाद पुलिस को देखकर वहां से दो व्यक्ति भागने लगा. पुलिस बल के सहारे उसे पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन कीचड़ एवं झाड़ी के कारण भागने में दोनों सफल रहा. भागने वाले की पहचान रमनगरा वार्ड नंबर 13 निवासी दीपलाल शाह के पुत्र मुकेश कुमार एवं राकेश कुमार के रूप में की गई है. उपरोक्त जगह पर प्लास्टिक के बैग में 50 पीस नेपाली सौंफी शराब रखा हुआ था. जिसे दोनों बेच रहा था. कुल 15 लीटर शराब बरामद की गई. साथ ही दोनों आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. चेकिंग में बस से शराब बरामद, तस्कर फरार सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र के मनियारी एसएसटी चेक प्वाइंट के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बस से 21 लीटर शराब बरामद किया गया. वही मौके का फायदा उठाकर आरोपी भागने मे कामयाब हो गए. थानाध्यक्ष रमन राज ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान बैरगनिया की तरफ से आने वाली एक बस की पुलिस के द्वारा जांच की गयी. जांच के दौरान बस के अंदर एक सीट के नीचे से एक प्लास्टिक की बोरी की जांच की गयी. बोरी के अंदर से 21 बोतल सौंफी शराब बरामद किया गया. पुलिस के द्वारा पूछे जाने पर पता चला कि पुलिस को देखकर बस रुकने पर एक व्यक्ति बस से नीचे उतर कर भाग गया. पुलिस ने शराब को जब्त कर थाने लाया. वहां अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post शराब बरामद, फरार दोनों तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief