शराब कारोबारी फरार, 4 बोतल विदेशी शराब जब्त:शेखपुरा में बाइक से होम डिलीवरी के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई

Nov 2, 2025 - 16:30
 0  0
शराब कारोबारी फरार, 4 बोतल विदेशी शराब जब्त:शेखपुरा में बाइक से होम डिलीवरी के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई
शेखपुरा में रविवार को उत्पाद विभाग की छापेमारी के दौरान एक शराब कारोबारी चार बोतल विदेशी शराब और अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से शराब और बाइक जब्त कर ली है। उत्पाद थाना अध्यक्ष अमित आनंद ने बताया कि उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, शेखपुरा शहर के इन्दाय मुहल्ले से एक शराब कारोबारी अपनी बाइक में विदेशी शराब छिपाकर होम डिलीवरी के लिए जा रहा था। सूचना मिलते ही उत्पाद पुलिस की टीम तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची। कारोबारी बाइक छोड़कर भाग ,तालाशी में मिली बोतलें पुलिस टीम को देखते ही कारोबारी अपने घर से बाइक की डिक्की में शराब की बोतलें भरकर निकला। पुलिस ने उसे खदेड़ा, लेकिन वह बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा। बरामद बाइक की तलाशी लेने पर उसकी डिक्की से चार बोतल विदेशी शराब मिली। प्रत्येक बोतल में 750 एमएल शराब थी, जिससे कुल 3 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। पुलिस ने शराब और बाइक को कब्जे में ले लिया। फरार कारोबारी की पहचान इंदाय मोहल्ला निवासी लखन यादव के पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उत्पाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि फरार शराब कारोबारी के खिलाफ स्थानीय उत्पाद थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस छापामारी का नेतृत्व उत्पाद थाना अध्यक्ष अमित आनंद और उत्पाद निरीक्षक मो इमरान अंसारी ने किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News