विजय सिन्हा बोले- टारगेट पर रहेंगे माफिया:बिजेंद्र यादव ने कहा- शराबबंदी जारी रहेगी; दीपक प्रकाश के मंत्री बनने पर तेजप्रताप बोले- मोदी मैजिक
नीतीश कैबिनेट के नए मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है। सोमवार को शुभ मूहूर्त में शराबबंदी विभाग के मंत्री बिजेंद्र यादव, पशु मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता, श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने कामकाज संभाला। टाइगर ने विभाग का जिम्मा शुक्र होरा मुहूर्त में लिया। इस अवसर पर मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि किसी माफिया को मैं डराने की बात नहीं करूंगा। खनन विभाग के अंदर साइलेंटली परिवर्तन हो सकता है। भूमि राजस्व के अंदर भी जो सफेद पोस लोग अपराध और भ्रष्टाचार के पोषक बनकर भू माफियाओं को संरक्षित करते हैं, ऐसे चेहरे पर हमारी निगाह रहेगी। वहीं मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, 'समीक्षा करके जितना ज्यादा बेहतर काम हो सकता है वो हम करेंगे, शराबबंदी जारी रहेगी। उसमें जो भी गड़बड़ी होगी, उसे ठीक करेंगे।' इस दौरान सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पशुपालन, किसान और मत्स्यजीवी समाज के हित, उनका जीवन स्तर कैसे ऊंचा हो इसके लिए बिहार सरकार अभियान चला रही है। CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग आने वाले दिन में और आगे बढ़ेगा। इसके अलावा आज डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और श्रवण कुमार समेत अन्य मंत्री भी पदभार ग्रहण करेंगे। ज्यादातर मंत्रियों ने शनिचरा को अशुभ मानते हुए नहीं लिया था पदभार इससे पहले शनिवार को भी कुछ मंत्रियों ने कार्यभार संभाला था। शनिवार को ज्यादातर मंत्रियों ने शनिचरा को अशुभ मानते हुए पदभार नहीं लिया था। मंत्री शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं और अपने विभाग का कार्यभार उसी समय ग्रहण करने की तैयारी में हैं। तेजप्रताप ने मंत्री दीपक प्रकाश पर तंज सकते हुए कहा- सासाराम में जमानत जब्त कराने वाले निर्दलीय प्रत्याशी रामनारायण पासवान के काउंटिंग एजेंट बने दीपक प्रकाश बिना चुनाव लड़े नीतीश सरकार में मंत्री बन गए। है ना मोदी-नीतीश का जादू? शनिवार को इन मंत्रियों ने पदभार संभाला था उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश पहले दिन ऑफ व्हाइट कलर की ओपन शर्ट, ब्लू जींस और क्रॉक्स में मंत्रालय आए थे। मंत्री दीपक प्रकाश पहले तो मीडिया से बात करने को तैयार नहीं दिखे थे, कहा था कि अपनी प्रतिक्रिया बाद में देंगे, लेकिन आग्रह करने पर वो तैयार हुए। बाइट देने के लिए खड़े हुए फिर बैठ गए और मंत्रालय के कर्मचारी से पीने के लिए पानी मांगा था। दीपक प्रकाश के मंत्रालय संभालने की 2 तस्वीरें... सम्राट चौधरी बोले थे- अपराधियों को बिहार छोड़ना पड़ेगा बीजेपी ऑफिस पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था, 'भाजपा के नेतृत्व और नीतीश कुमार के निर्देशन ने मुझे बिहार में गृह मंत्री के तौर पर काम करने का मौका दिया। नीतीश कुमार ने लगातार बिहार में सुशासन स्थापित किया है। नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में हमेशा सुशासन होगा। बिहार के सुशासन ने यहां हमेशा अराजकता को समाप्त किया है। बिहार अपराधियों के लिए नहीं है। यहां से अपराधियों को बाहर जाना होगा।' कौन मंत्री कब और कैसे विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहा है। अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0