वार्निंग नहीं, छाती पर चलेगी AK47... कपिल शर्मा कैफे पर गोली चलाने वाला हैरी बॉक्सर

Aug 8, 2025 - 13:30
 0  0
वार्निंग नहीं, छाती पर चलेगी AK47... कपिल शर्मा कैफे पर गोली चलाने वाला हैरी बॉक्सर
Kapil Sharma Cafe Attacker Viral Audio: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे (Kaps Cafe) पर एक बार फिर से फायरिंग हुई. दूसरी बार इस कैफे को निशाना बनाया गया है. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने ली है. उसका एक ऑॉडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस धमकी भरे ऑडियो में उसने दावा किया है कि फायरिंग की वजह कपिल का सलमान खान को अपने नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के उद्घाटन में बुलाना है. ऑडियो में हैरी ने कहा, जो सलमान के साथ काम करेगा, वो मरेगा. चेतावनी देते हुए उसने कहा कि अब वार्निंग नहीं दी जाएगी.... सीधा छाती पर गोली मारी जाएगी. उसने धमकी दी कि अगली बार कोई डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या कलाकार अगर सलमान के साथ जुड़ा, तो सीधे गोली मारी जाएगी. हैरी ने सभी एक्टर-एक्ट्रेस और प्रोड्यूसरों को धमकी देते हुए कहा कि वे मुंबई का माहौल इतना खराब करेंगे कि किसी ने सोचा भी नहीं. उसने दावा किया है कि सलमान के साथ काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो छोटा कलाकार हो या डायरेक्टर, सभी को मौत के घाट उतारा जाएगा.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News